Devon Conway की तूफानी पारी, खत्म किया शतकों का सूखा; 2 खास रिकॉर्ड भी बनाए
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने शतक ठोका। उन्होंने टेस्ट में 2 साल से चले आ रहे शतकों का सूखा खत्म किया। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में टेस्ट शतक लगाया था। अब जिम्बाब्वे के खिलाफ कॉनवे ने 62.45 की स्ट्राइक रेट से 245 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 2 साल से चले आ रहे शतकों का सूखा खत्म किया। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में टेस्ट शतक (122) लगाया था।
कॉनवे ने 18 चौके लगाए
अब जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में डेवोन कॉनवे ने 62.45 की स्ट्राइक रेट से 245 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए। इस शतक के साथ ही कॉनवे ने 2,000 टेस्ट रन और 5,000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
29वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं
डेवोन कॉनवे अपने करियर का 29वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस दौरान 54 पारियों में उन्होंने 39.26 की औसत से 2,081 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 12 अर्धशतक के साथ ही 5 शतक दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 200 रन है। 119 इंटरनेशनल मैचों में कॉनवे ने 40.43 की औसत से 5,054 रन बनाए हैं। इसमें 10 सेंचुरी और 27 फिफ्टी शामिल हैं।
Test hundred number 5️⃣ for Devon Conway 💯 #ZIMvNZ #CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/Efj5rBAh8F
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2025
125 रन पर सिमटी थी जिम्बाब्वे
मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम पहली पारी में 125 रन पर ही सिमट गई। ब्रेंडन टेलर (44) टॉप स्कोरर रहे। मैट हेनरी (5/40) और जकारी फॉल्क्स (4/38) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत धांसू रही।
न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत
डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। ट्रेवर ग्वांडू ने यंग को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। यंग ने 101 गेंदों पर 74 रन बनाए। इसके बाद कॉनवे ने जैकब डफी के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। डफी भी आउट हो गए लेकिन कॉनवे एक छोर को संभाले रहे। उन्होंने मैट हेनरी के साथ 110 रन जोड़े। 83वे ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी ने कॉनवे को बोल्ड किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।