Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: जीत के लिए 6 गेंद पर चाहिए थे 26 रन, बल्लेबाज ने ठोक दिए 30; कैरेबियाई ऑलराउंडर की हुई जमकर कुटाई

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 10:36 PM (IST)

    बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के एक रोमांचक मैच देखने को मिला। 9 जनवरी को रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशाल के बीच मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर में रंगपुर को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। कप्तान नूरुल हसन ने काइल मेयर्स के ओवर में 30 रन कूट कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। रंगपुर ने 198 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।

    Hero Image
    Nurul Hasan ने एक ओवर में जड़े 30 रन। फोटो- शोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रंगपुर राइडर्स के कप्तान नूरुल हसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में 30 रन ठोककर रोमांचक जीत हासिल की। उनकी टीम को जीत के लिए 26 रन की जरूरत थी। यह मैच गुरुवार, 9 जनवरी को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशाल के बीच खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रंगपुर राइडर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर एलेक्स हेल्स सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। तौफीक खान ( 28 गेंद पर 38 रन) और सैफ हसन (19 गेंद पर 22 रन) ने ठोस योगदान दिया, लेकिन इफ्तिखार अहमद (36 गेंद पर 48 रन) और खुशदिल शाह ( 24 गेंद पर 48 रन) की पाकिस्तान जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राइडर्स को मैच में बनाए रखने के लिए अमह परियां खेलीं।

    आखिरी ओवर का ड्रामा

    टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे। काइल मेयर्स को आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा सौंपा गया और रंगपुर के कप्तान नूरुल हसन ने तुरंत ही डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा। इसके बाद हसन ने लगातार दो चौके जड़कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतिम तीन गेंद पर सिर्फ 12 रन की दरकरार थी। नूरुल ने चौथी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर एक और छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर चौका लगाया दिया। रोमांचक अंत में हसन ने आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया और 26 की जगह 30 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

    काइल मेयर्स का अर्धशतक गया बेकार

    इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्च्यून बारिशाल ने सलामी बल्लेबाज कप्तान तमीम इकबाल (34 गेंद पर 40 रन) और नजमुल हुसैन शांतो (30 गेंद 41 रन) ने 61 गेंद पर 81 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। काइल मेयर्य ने असली जलवा बिखेरा और 29 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेली। फहीम अशरफ ने भी छह गेंद पर 20 रन का योगदान दिया और टीम ने 197 रन का स्कोर बनाया।

    यह भी पढे़ं- इंटरनेशनल क्रिकेटर Oshane Thomas ने साल के आखिरी दिन कटाई नाक, 1 गेंद पर खर्च किए हद से ज्‍यादा रन

    यह भी पढ़ें- 'मुझे IPL से ज्‍यादा कठिन लगी ढाका लीग', भारतीय ऑलराउंडर के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली