Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ Vs PAK 2nd ODI Live Streaming: किस चैनल और कौन-से ऐप पर देख सकते हैं न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का लाइव मैच

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:42 AM (IST)

    NZ Vs PAK 2nd ODI टी20I सीरीज में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को वनडे सीरीज में भी मात देना चाहती है। वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 73 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। अब कीवी टीम हैमिल्टन के सेडन पार्क में 2 अप्रैल को पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    NZ Vs PAK 2nd ODI Live Streaming Details: कहां देख सकते हैं न्यूजीलैंड-पाकिस्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ Vs PAK 2nd ODI Live Streaming: टी20I सीरीज में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को वनडे सीरीज में भी मात देना चाहती है।

    वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 73 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। अब कीवी टीम हैमिल्टन के सेडन पार्क में 2 अप्रैल को पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीवी टीम की नजर मैच को जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। हालांकि, पहले वनडे में ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले मार्क चैपमैन दूसरे वनडे मैच में इंजरी के चलते नहीं खेलेंगे।

    उनकी जगह टिम सीफर्ट को उनके रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की नजर होगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहे। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फ्रैंस फ्री में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच देख सकते हैं।

    NZ Vs PAK 2nd ODI Live Streaming Details

    कब खेला जाएगा न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच?

    न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 2 अप्रैल 2025 को खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 2 अप्रैल 2025 को हैमिल्टन में खेला जाना है।

    कितने बजे से खेला जाएगा न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 2 अप्रैल 2025 भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: PAK vs NZ 2nd ODI: पाकिस्‍तान के लिए राहत, दूसरे वनडे से बाहर हुआ ऐतिहासिक शतक जमाने वाला कीवी बल्‍लेबाज

    कहां देख सकते हैं न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का दूसरा वनडे मैच?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच फैंस टीवी पर लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि सोनी लिव ऐप और फेनकोर्ड ऐप पर इसकी लािव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

    NZ Vs PAK Head-to-Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    कुल मैच खेले गए- 120

    न्यूजीलैंड ने जीते- 55

    पाकिस्तान ने जीते- 61

    बेनतीजा- 3

    टाई-1

    यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: दूसरे वनडे से पहले पाकिस्‍तान को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने रिजवान की टीम को सुनाई कड़ी सजा

    NZ Vs PAK 2nd ODI Match: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे

    न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, ​​निक केली, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, मोहम्मद अब्बास, माइकिल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के, बेन सियर्स, आदित्य अशोक

    पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, आकिफ जावेद, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मुकीम