Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीम शिकायत..., शुभमन गिल जैक क्रॉली की जंग में कूदे इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, समय की बर्बादी को बताया सही

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:58 PM (IST)

    England vs India 3rd Test इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि मौजूदा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति उनके द्वारा अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन रणनीति थी लेकिन उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मेहमान टीम ने भी दूसरे दिन यही तरीका अपनाया था।

    Hero Image
    गिल और क्रॉली के बीच हुई थी बहस। इमेज- पीटीआई

     लंदन, प्रेट्र: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि मौजूदा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति उनके द्वारा अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन रणनीति थी लेकिन उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि मेहमान टीम ने भी दूसरे दिन यही तरीका अपनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन के खेल के अंत में उस समय गुस्सा भड़क गया, जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति के बाद भारत एक और ओवर नहीं फेंक पाया जिस पर कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मेहमान टीम ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

    वान ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा यह समय की बर्बादी का अब तक का सबसे अच्छा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल गिल की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। राहुल मैदान से बाहर थे और वह पारी की शुरुआत नहीं कर पाते। वान ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए एक जैसा मामला है। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को शिकायत करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि दोनों टीमों ने मैच में एक जैसे तरीके अपनाए हैं।

    तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्‍टंम से पहले मैदान पर जोरदार ड्रॉमा देखने को मिला था। अंतिम मिनटों में मैदान पर तनाव बढ़ गया क्योंकि इंग्लैंड स्टंप्स से ठीक पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा। केवल एक या दो ओवर फेंके जाने का समय बचा था। ऐसे में इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी ने खेल को धीमा कर दिया था ताकि मैच खत्म होने से पहले कम से कम खेल हो।

    साइड स्‍क्रीन ठीक कराने के लिए पहले जसप्रीत बुमराह को बीच में रोका गया। जब गेंद जैक क्रॉली के ग्‍लब्‍स में लगी तो खेल को रोक दिया गया। तुरंत फिजियो मैदान पर आए। ऐसे में तीसरे दिन स्‍टंत तक इंग्‍लैंड ने 1 ओवर ही खेला और 2 रन बनाए। जैक क्रॉली की इन हरकतों पर कप्‍तान शुभमन गिल भड़क गए थे और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: डकेट का एनकाउंटर करने के बाद दहाड़े DSP सिराज, लॉर्ड्स की ढलान पर चढ़कर खेल रही टीम इंडिया

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रिव्यू के लिए शुभमन गिल के सामने गिड़गिड़ाने लगे मोहम्मद सिराज, फिर जो हुआ उसने इंग्लैंड को दिया जख्म