On this Day: सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया टेस्ट मैच, 25 साल पहले 'अंग्रेजों' ने चलाया था इस टीम पर हंटर
आज से 25 साल पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लीड्स में एक टेस्ट मैच खेला गया जो दो दिन में खत्म हो गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी टीम 172 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 272 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 61 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने यह मैच एक पारी और 39 रनों से जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। On this Day Test Match: क्रिकेट की दुनिया में कुछ मैच ऐसे होते हैं, जो अपने खेल से ज्यादा अपनी हैरान कर देने वाली कहानी के लिए याद रखे जाते हैं। ऐसा ही एक मैच खेला गया था आज से 25 साल पहले आज ही की तारीख को (17 और 18 अगस्त को)। जब आमने-सामने थी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें और ये मैच लीड्स के हेडिंग्ले पर मैच खेला गया था।
इस मुकाबले में जो हुआ, उसे देख हर कोई दंग रह गया। वैसे टेस्ट मैच की जब भी बात होती है तो वह आम तौर पर पांच दिन तक चलता है, लेकिन ये मैच तो महज दो दिन में ही खत्म हो गया। कुल 40 विकेट गिरे, विंडीज टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी और गेंदबाजों ने महफिल लूट ली। आइए आज आपको ले चलते है फ्लैशबैक पर जब ये मुकाबला खेला गया था।
ENG vs WI: पहले दिन के खेल से मचा हडकंप
दरअसल, पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs WI Test Match ends in 2 days) के चौथे मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जिमी एडम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने तुरंत ही कहर ढा दिया। डैरेन गॉफ, क्रेग व्हाइट और डोमिनिक कॉर्क की तिकड़ी ने मिलकर विकेटों की झड़ी लगा दी।
कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। 60 रनों के स्कोर पर विंडीज की टीम के 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद युवा बल्लेबाज रामनरेश और रिडले जैकब्स ने 68 रन की साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कॉर्क ने जैकब्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
इस तरह पहली पारी में 48.4 ओवर में विंडीज की टीम 172 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए क्रेग व्हाइट ने पांच विकेट, डेरेन गॉफ और डोमिनिक कॉर्क ने क्रमश: तीन और दो विकेट लिए।
इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी भी आसान नहीं रही। कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श की जोड़ी ने पांच विकेट 105 रन के स्कोर तक गिरा दिए। पहले दिन इंग्लैंड ने खेल खत्म होने तक 105 रन बनाए। कप्तान नासिर हुसैन के बल्ले से भी 22 रन ही निकले।
यह भी पढ़ें: 'जसप्रीत बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व बल्लेबाज की भारतीय गेंदबाज को दो टूक, बीसीसीआई को भी दिखाया आईना
ENG vs WI: दूसरा दिन गेंदबाजी का आया तूफान
18 अगस्त (On this Day Test Match) को जब खेल शुरू हुआ, इंग्लैंड ने पहली पारी 81.5 ओवर्स खेलकर कुल 272 रन बनाए और उसे 100 रन की लीड मिली। माइकल वॉन ने 7 चौकों की मदद से ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, बिक के बल्ले से 59 रन निकले। विंडीज की पहली पारी में कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस को 4-4 विकेट मिले।
100 रन से पीछे चलने के बावजूद वेस्टइंडीज के बैटर्स से दूसरी पारी में जुझारू प्रदर्शन की उम्मीदें थी, लेकिन ऐसा वह नहीं कर सके। इंग्लिश (England vs West Indies) तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में विंडीज टीम के पांच बैटर्स को खाता तक नहीं खोलने दिया।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 26.2 ओवर्स खेलकर 61 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसे एक पारी और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एंडी ने पांच विकेट और डेरेन ने चार विकेट लिए और कॉक के खाते में एक सफलता आई। इंग्लिश टीम ने इसके बाद पांचवां टेस्ट भी 158 रन से जीता और सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।