Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE Live Streaming: सुपर-4 का टिकट पाने के लिए होगी तगड़ी जंग, कैसे देखें पाकिस्तान-यूएई का लाइव मैच

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:18 PM (IST)

    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई का मैच 17 सितंबर को होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो मैच होगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कहां इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

    Hero Image
    PAK vs UAE Live Streaming: कहां देखें पाकिस्तान-यूएई का लाइव मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs UAE Live Streaming in India: एशिया कप 2025 का 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम लगातार चर्चा में बनी हुई है। भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नो हैंडशेक विवाद पर नाराजगी जाहिर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी को टूर्नामेंट से हटाने की आईसीसी से मांग की थी।

    साथ ही पीसीबी ने कहा था कि अगर आईसीसी उनकी ये मांग नहीं पूरी करता तो वह यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेंगे।

    अब आईसीसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि वह मैच रेफरी को हटाने की डिमांड को खारिज कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलती है या नहीं। अगर पाकिस्तान की टीम मैच खेलती है तो दोनों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

    PAK vs UAE Match की डिटेल्स

    कब खेला जाएगा एशिया कप-2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच?

    पाकिस्तान और यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates Match) के बीच एशिया कप का मैच बुधवार यानी 17 सितंबर को खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच एशिया कप-2025 का मैच?

    पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप-2025 का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कब शुरू होगा पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप-2025 का मैच?

    पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।

    टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं पाकिस्तान और यूएई  के बीच का मैच?

     पाकिस्तान और यूएई के बीच ये मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है

    किस ऐप पर ले सकते हैं पाकिस्तान और यूएई के मैच का लुत्फ?

    पाकिस्तान और यूएई के मैच का लुत्फ सोनी लिव ऐप और फैन कोड पर ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Pakistan एक बार कर चुका है Asia Cup का Boycott, तब भी भारत के पास थी टूर्नामेंट की मेजबानी

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE, Asia cup 2025: पाकिस्तान फजीहत ही करवाएगा, Boycott करके भी होगा टूर्नामेंट से बाहर; यूएई की लगेगी लॉटरी