पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े टूर्नामेंट पर लगाया बैन, अपनी टीम भेजने से किया मना, भारत बना वजह
पहलगाम हमले के बाद भारत के विरोध के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सदमे में है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है। भारत की इंडिया चैंपियंस टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार कर दिया था जिससे पाकिस्तान नाराज था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय सदमे में है। उसे चारों तरफ से सिर्फ मुंह की खानी पड़ रही है और इसकी वजह भारत है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूरे विश्व में माहौल बना है और इसका हर कदम पर उसे खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इसी बात से झल्ला के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है और एक टूर्नामेंट को पूरी तरह से बैन कर दिया है।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ये फैसला किया है और कहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की टीम या खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। नकवी ने इसी के साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। ये टूर्नामेंट है वर्ल्ड चैंपियंस लीग जिसके फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस टीम को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक की सुनील गावस्कर की बराबरी, इस खास लिस्ट में लिखवाया नाम
भारत ने खेलने से किया मना
इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस नाम की टीम ने हिस्सा लिया था और दो बार ऐसा मौका आया है कि इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होना था और दोनों ही बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी खेलते हैं। इंडिया चैंपियंस की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और युसूफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया था।
फिर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आ गई थीं और फिर एक बार इंडिया चैंपियंस ने मुकाबला से नाम वापस ले लिया। इस कारण पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में महरूम रह गई।
पीसीबी ने लगा दिया बैन
इस बात से नाराज होकर पसीबी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया गया है। नकवी ने बोर्ड की मीटिंग में इस बात का एलान किया। दरअसल, पाकिस्तान को ये बात चुभ गई कि जब ग्रुप स्टेज में इंडिया चैंपियंस ने खेलने से मना किया था तो फिर बराबर अंक क्यों दिए गए।
बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये एलान करता है कि वह वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में हिस्सा लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। पीसीबी ने अपनी 79वीं बीओजी मीटिंग में चेयरमैन मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में ये फैसला किया है। नकवी ने ये फैसला डब्ल्यूसीएल के आयोजन और उनके द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज को देखने के बाद लिया है।"
बयान में लिखा है, "इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम के बाद जिसमें स्पष्ट रूप से बाहरी ताकतों का प्रभाव दिखाई दे रहा था और इसमें तटस्था की असूलों को अपमान किया गया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।