India vs Pakistan: भारत से हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, ICC में दर्ज कराई ये शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के दौरान सर्वोच्च संस्था की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पाइक्रॉफ्ट ने मैच के अंत में अंपायरिंग की जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीम से हाथ नहीं मिलाया। पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की। आरोप है कि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के दौरान सर्वोच्च संस्था की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पाइक्रॉफ्ट ने मैच के अंत में अंपायरिंग की, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीम से हाथ नहीं मिलाया। पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
पीसीबी ने एक्स पर कही ये बात
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स पर कहा, "पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से जुड़े नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।" पाकिस्तान ने पहले एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और भारतीय खिलाड़ियों के आचरण को "खेल भावना के अनुरूप नहीं" बताया था।
पीसीबी ने जारी किया बयान
पीसीबी द्वारा पहले जारी एक बयान में कहा गया, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के अनुरूप नहीं और खेल भावना के विरुद्ध माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के सेरेमनी में नहीं भेजा।"
पहलगाम हमले के बाद दोनों टीम टकराईं
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार टकरा रही थीं। युद्ध के मैदान में मात खाने के बाद पाकिस्तानियों को क्रिकेट के मैदान में भी मुंह की खानी पड़ी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी।
मुकाबले पर एक नजर
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। 128 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन जड़े। वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। इस चाइनामैन गेंदबाजों को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।