Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan एक बार कर चुका है Asia Cup का Boycott, तब भी भारत के पास थी टूर्नामेंट की मेजबानी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:38 PM (IST)

    Pakistan Boycott Asia Cup एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया जो नो हैंडशेक विवाद बनकर सामने आया। भारतीय टीम को लेकर पीसीबी ने इस मसले में मैच रेफरी की शिकायत की और उन्हें टूर्नामेंट से हटाने की डिमांड की थी जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया।

    Hero Image
    Pakistan ने 1990 में किया था Asia Cup का Boycott

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan Asia Cup Boycott: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया और अब नो हैंडशेक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी ने इस मामले में मैच रेफरी की शिकायत दर्ज कराई। उनकी मांग ये रही कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की रेफरी पैनल से हटा दिया जाए। उन्होंने यहां तक ये धमकी भी दे दी है कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो एशिया कप का बॉयकॉट वो करेंगे और यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे।

    लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया है। उनके अनुसार, मैच रेफरी एंडी अपनी भूमिका में रहेंगे। लेकिन क्या पाकिस्तान की टीम एशिया कप का बॉयकॉट करेगी और यूएई के खिलाफ आगामी मैच नहीं खेलेगी?

    इससे पहले एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान की टीम ऐसा एक बार कर चुकी है। आइए जानते हैं ऐसा कब और क्यों हुआ था?

    Pakistan ने 1990 में किया था Asia Cup का बॉयकॉट

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) ने 35 साल पहले एशिया कप (Asia Cup Boycott) का बॉयकॉट किया था। एशिया कप 1990 का आयोजन भारत की सरजमीं पर होना था। सियाचिन ग्लेशियर को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव तेजी से बढ़ रहा था। 1980 के दशक में भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों एक-दूसरे के देशों का दौर करती थी, लेकिन राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं होने के चक्कर में पाकिस्तान ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।

    इससे ये पता चलता है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी लड़ाई पहले से ही चली आ रही है। उस साल टूर्नामेंट में ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीती थी। एशिया कप 1990 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था।

    1993 एशिया कप को रद किया गया

    बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan Boycott Asia Cup 1990) के 1990-91 के एशिया कप को बॉयकॉट करने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट बंद हो गया। दोनों ही टीमें एक-दूसरे के यहां जाकर खेलना बंद कर दिया। इस तनाव की वजह से 1993 में होने वाले एशिया कप को रद किया गया। 1995 में टूर्नामेंट खेला गया और सभी मैच यूएई के शारजाह में खेले गए।

    भारत भी एक बार कर चुका एशिया कप का Boycott

    भारत (India Boycott Asia Cup 1986) ने भी एक बार एशिया कप में नहीं खेला था। 1986 में टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका कर रहा था। तब श्रीलंका की हालात बहुत खराब थे। गृह युद्ध जैसी नौबत थी। एलटीटीई की सक्रियता तेजी से बढ़ रही थी।

    तत्कालीन भारतीय सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को टूर्नामेंट से दूर रहने का ऑर्डर दिया था। नतीजा ये हुआ था कि एशिया कप 1986 में भारत ने हिस्सा ही नहीं लिया। सिर्फ तीन टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला गया। वो तीन टीमें थी श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश।

    यह भी पढ़ें- PAK Boycott Asia Cup: बिना बॉयकॉट भी पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर पैक! आसानी से समझें कैसे

    यह भी पढ़ें- 'आतंकवाद को खत्म होना चाहिए, लेकिन स्पोर्ट्स...', IND vs PAK मैच पर सौरव गांगुली ने दिया दो टूक जवाब