Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-इंग्‍लैंड मैच में पाकिस्‍तान जर्सी पहनकर घुसा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने उतारी इज्‍जत; मैदान के बाहर खदेड़ा- Video

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच इन दिनों द ओवल मैदान में 5वां टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैनचेस्‍टर में खेला गया था। यह मुकबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। इस मुकाबले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान एक घटना ने विवाद खड़ा कर दिया था।

    Hero Image
    पाकिस्‍तानी फैन को मैदान के बाहर खदेड़ा। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच इन दिनों 5वां टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैनचेस्‍टर में खेला गया था। यह मुकबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। इस मुकाबले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान एक घटना ने विवाद खड़ा कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि मैदान के बाहर की इस घटना में न तो कोई भारतीय फैंस शामिल था और न ही कोई अंग्रेज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैंड में मौजूद फारूक नजर नाम के एक पाकिस्तानी फैन की हरकत के कारण यह विवाद शुरू हुआ। मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवरों की जर्सी पहने फारूक को सुरक्षा स्टाफ के एक सदस्य ने अपनी जर्सी कवर करने को कहा। फारूक ने सुरक्षाकर्मी की बात नहीं मानी, ऐसे में उसे मैदान से बाहर कर दिया गया। इस पूरे इंसीडेंट को फारूक ने अपने कैमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

    लंकाशायर ने अब इस कदम के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने बताया कि यह एहतियात के तौर पर किया गया था। चौथे दिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच विवाद हो गया था। पाकिस्तान के एक फैन ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज लहराया था। क्लब ने एक बयान में कहा, "सबसे पहले हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी व्यक्ति को सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने के कारण मैदान से बाहर निकालने का कोई इरादा नहीं था।"

    लंकाशायर ने बयान में कहा, "पाकिस्‍तान का ध्‍वज लहरने के बाद भारत और पाकिस्‍तान के फैंस के बीच तनाव बढ़ गया था। उस स्थिति में हमारे प्रबंधकों ने सम्मानपूर्वक उन लोगों से झंडा हटाने का अनुरोध करके स्थिति को शांत किया। हमारी टीम ने रविवार को एहतियाती बरता।

    एक स्टैंड सुपरवाइजर ने विनम्रतापूर्वक उस व्यक्ति से अपनी सुरक्षा के लिए और किसी भी संभावित तनाव से बचने के लिए जर्सी कवर करने की रिक्‍वेस्‍ट की। सुपरवाइजर और टीम के कई विनम्र अनुरोधों के बावजूद, उस व्यक्ति ने बार-बार ऐसा करने से इनकार कर दिया।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाशदीप ने 14 साल बाद किया ये काम तो गंभीर के चेहरे पर आ गई मुस्कान, गिल और जडेजा का जश्न वायरल!

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, तेज गेंदबाज का भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ नाम