पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 31 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर बताई संन्यास लेने की वजह
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 31 साल के शिनवारी ने कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 48 विकेट चटकाए। शिनवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो लीग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 31 साल के शिनवारी ने कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 48 विकेट चटकाए।
उस्मान शिनवारी ने छह साल पहले राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। 2013 से 2019 के बीच तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले शिनवारी ने कहा कि वो लीग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
शिनवारी का इंस्टा पोस्ट
'मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय है कि अगली पीढ़ी के लिए जगह बनाई जाए। मैं खेल और अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लीग क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। मेरे फैंस का प्यार और समर्थन मेरे लिए सबकुछ है।'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिनवारी के पोस्ट पर जवाब देकर उनके संन्यास की पुष्टि की। पीसीबी ने जवाब दिया, 'धन्यवाद उस्मान शिनवारी।'
श्रीलंका के खिलाफ सारे डेब्यू
बता दें कि उस्मान शिनवारी ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने अक्टूबर 2017 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे डेब्यू भी किया। दिसंबर 2019 में शिनवारी ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला, जिसमें एक विकेट लिया। वहीं, वनडे में 34 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट झटके।
उस्मान शिनवारी का करियर पीठ की चोट के कारण प्रभावित रहा। वो आखिरी बार पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में खेलते हुए नजर आए थे। क्वेटा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए शिनवारी को चार मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।