पाकिस्तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्तेमाल, भारतीय फैंस हुए आगबबूला - Video
पाकिस्तान सुपर लीग की एक फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीएसएल के मैस्कॉट पीएसएल की ट्रॉफी के साथ खड़ा है जिसमें रोहित शर्मा की आवाज सुनाई दे रही है। रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जो बात कही थी उसे सुनाया गया। इस वीडियो पर भारतीय फैंस जबरदस्त गुस्सा हुए हैं। जानें भारतीय फैंस ने किस तरह के रिएक्शंस दिए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाकर सोशल मीडिया पर अपनी भद्द पिटवाई थी। अब एक और वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को आगबबूला कर दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएसएल के मैस्कॉट को पीएसएल ट्रॉफी के साथ खड़ा होते हुए दिखाया है। तभी पीछे से रोहित शर्मा की आवाज आती है, जिसमें वह कहते हुए दिखे कि ट्रॉफी जीतना आसान नहीं।
Special presser called by Saeen at the Sultans Fort. 🎙️#HBLPSLX | #DECADEOFHBLPSL pic.twitter.com/csIrGdzHy1
— Multan Sultans (@MultanSultans) March 19, 2025
याद दिला दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान दिया था। बहरहाल, मुल्तान सुल्तांस के वीडियो ने भारतीय फैंस को गुस्सा दिलाया और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें: 'हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ', Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट किया- शर्मनाक हरकत। एक यूजर ने लिखा कि रोहित की ऑडियो से दूर रहना चाहिए था। एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं उन पाकिस्तानियों को खोज रहा हूं, जिन्होंने ब्रेड हॉग पर भड़ास निकाली थी। विशेषकर अमेरक्रिक और बेहरम व जो खुद को तटस्थ कहते हैं।
Shameful act
— Cricket World 🏏 (@Sunny29548707) March 20, 2025
Should’ve refrained from using Rohit’s audio.
— Dr. Fido Dido (@lame_Fido) March 19, 2025
I am looking for pakistanis who are giving lectures to brad hogg, especially amercric and behram and the so-called neutrals. https://t.co/KW0abn1B2i
— I am born to cry (@PrinceBatr66154) March 21, 2025
First time someone wants cheap publicity by using the voice of great cricketer
— Jay2020 (@jayesh2020) March 19, 2025
Really Shameful
— राजपूत रोहित तोमर 🧡🚩 (@HereFor45) March 21, 2025
पीएसएल की शुरूआत
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल को होगा। उद्घाटन मैच गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। पीएसएल 10 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच 34 मैच खेले जाएंगे। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को 13 मैचों की मेजबानी मिली है। जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।