Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फजीहत कराने का कोई मौका नहीं छोड़ता पाकिस्‍तान! क्रिकेट के मैदान पर फिर कटी नाक, वर्ल्‍ड कप में ऐसे आउट हुआ बल्‍लेबाज

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 08:27 PM (IST)

    अंडर-19 टी20 विश्‍व कप 2026 के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम ने पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम को 37 रनों से धूल चटाई। पहले बल्‍लेबाजी कर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऐसे रन आउट हुए बैटर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 टी20 विश्‍व कप 2026 के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम ने पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम को 37 रनों से धूल चटाई। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने 210 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 173 रन पर ही ढेर हो गई। मुकाबले के दौरान एक रन आउट ने पाकिस्‍तान की फिर से नाक कटा दी। इस रन आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट

    पाकिस्तान टीम का स्कोर 47वें ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन था। इस ओवर में गजब ही घटा हुई। पाकिस्‍तान के 11वें नंबर के बल्‍लेबाज अली रजा ने रन लेने की कोशिश भी नहीं की और वह रन आउट हो गए। वह क्रीज से बाहर निकले तभी इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रेव ने गिल्लियां बिखेर दी। रीप्ले में साफ नजर आया कि रजा क्रीज से बाहर थे। इस रन आउट का वीडियो वायरल होने के बाद फिर पाकिस्‍तान की फजीहत होने लगी है।

     

     

     

    ब्रेन फेड के चलते रनआउट हुआ बल्लेबाज

    11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अली राजा ब्रेन फेड के चलते रन आउट हो गए। साथी खिलाड़ी के शॉट मारने पर राजा रन लेने के लिए स्ट्राइकिंग छोर की ओर दौड़, लेकिन विकेट तक पहुंचने से पहले ही वह ब्रेन फेड के चलते रुक गए और इग्लैंड के विकेटकीपर ने बाल अपने पास आते हुए विकेट गिरा दिए, जिससे राजा रनआउट हो गए।

    केलैब ने खेली अर्धशतक पारी

    मुकाबले की बात करें तो इंग्‍लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केलैब फाल्कनर ने 73 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए। वह मुकाबले के हीरो रहे। उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज बेन डॉकिन्स ने 33, राल्फी अल्बर्ट ने 25 और बेन मेयस ने 20 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से अहमद हुसैन ने 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अली रजा, अब्दुल सुभान और मोमिन कमर (2/45) के खाते में 2-2 विकेट आए।

    कप्‍तान का बल्‍ला चला

    211 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत औसत रही। टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए। कप्तान फरहान यूसुफ ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 86 गेंदों पर 65 रन की जुझारू पारी खेली। इस दौरान पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने 3 चौके और 4 छक्‍के भी लगाए। उनके अलावा कोई भी पाकिस्‍तान बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

    यह भी पढ़ें- IND vs USA U19 World Cup Highlights: भारत ने जीत का बजाया बिगुल, अमेरिका को DLS पद्यति के आधार पर 6 विकेट से रौंदा

    यह भी पढ़ें- Henil Patel कौन हैं? Under 19 World Cup 2026 के पहले ही मैच में मचाया तहलका, स्विंग स्टार ने खोला पंजा