Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खबर, पैट कमिंस के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस इस समय परेशानी से जूझ रहे हैं। उनको वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में समस्या हुई थी और इसी कारण वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे। अब उनकी चोट का स्कैन हुआ है जिसने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी सीरीज भी मानी जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस सीरीज के बाद ये दोनों संन्यास ले लेंगे। खैर, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी खबर आई है जो इन दोनों को राहत पहुंचा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खबर दी है ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने, लेकिन ये खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखदायी है। दरअसल, पैट कमिंस पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वह इससे परेशान हैं। उनकी ये चोट गंभीर है और इसी कारण उनका अगले कुछ महीने तक खेलना मुश्किल दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स नहीं मानते विराट कोहली को बेस्ट, टॉप-5 क्रिकेटरों में नहीं दी किंग को जगह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    एशेज खेलने पर संशय

    कमिंस के लिए सबसे बड़ी समस्या इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज है। इस सीरीज में काफी कुछ दांव पर होगा, लेकिन बहुत संभावना है कि कमिंस इस सीरीज में टीम का हिस्सा न हों। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने हाल ही में स्कैन कराया है जिसमें पुष्टि हुई है कि उनकी चोट काफी गंभीर है जिसे बहुत देखभाल की जरूरत है। इसी कारण उनका वर्कलोड काफी कुछ ध्यान में रखकर मैनेज किया जाएगा।

    कमिंस का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज खेलना लगभग नामुमकिन है। इसके बाद अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी वह खेलते हुए शायद ही दिखाई दें। अगर ऑस्ट्रेलिया को उन्हें एशेज के लिए फिट रखना है तो फिर इन दोनों सीरीजों में कमिंस को आराम देना होगा।

    रिपोर्ट में लिखा गया है, "अधिकारियों ने कहा कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सेलेक्टर्स इस बात की संभावना देख रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट न खेलें।"

    भारत को राहत

    अगर कमिंस चोट या वर्कलोड के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी। कमिंस विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनका न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता और भारत के लिए राहत की बात होगी।

    यह भी पढ़ें- कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner