Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस एक नहीं दो सीरीज से हुए बाहर, एशेज की तैयारियों पर नजर

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रहेंगे। उनका ध्यान इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने पर है। कमिंस को इससे पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में भी मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड के साथ आराम दिया गया था।

    Hero Image
    तैयारियों में जुटेंगे पैट कमिंस। इमेज- एक्‍स

     किंग्स्टन, एएनआइ : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रहेंगे। उनका ध्यान इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने पर है। कमिंस को इससे पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में भी मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड के साथ आराम दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनके साथ टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवर के प्रारूप की सीरीज से आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज के बाद स्वदेश लौट आएंगे। हेजलवुड की जगह टीम में जेवियर बार्टलेट को शामिल किया गया है। सीरीज से आराम देने के विषय पर कमिंस ने कहा कि अगले कुछ महीनों तक मेरे पास अच्छी ट्रेनिंग का मौका होगा।

    कमिंस ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "अगले कुछ महीनों लगभग छह हफ्तों तक मेरे पास अच्छी ट्रेनिंग का मौका है। शायद गेंदबाजी नहीं, लेकिन जिम में खूब मेहनत करनी होगी। मेरा शरीर काफी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको हमेशा ठीक करने की कोशिश करनी होती है। तो शायद यह सफेद गेंद वाले क्रिकेट जैसा ही होगा। हमें न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ मैच खेलने हैं, शायद एक शील्ड मैच भी और फिर घरेलू समर में भी।"

    उन्होंने कहा, "अभी काफी शील्ड क्रिकेट खेलना बाकी है और कुछ ऑस्ट्रेलियाई ए सीरीज भी खेलनी है। जब भी आप टेस्ट स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह आपकी दावेदारी को और मजबूत बनाता है। एशेज अभी भी काफी दूर लगता है, लेकिन इसका खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और टीम के भविष्य के स्वरूप से निश्चित रूप से गहरा संबंध है।"

    यह भी पढ़ें- WI vs AUS 2nd Test: पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया असंभव कैच, हैरान कर देगा वीडियो

    यह भी पढ़ें- Pat Cummins: एशेज के लिए पैट कमिंस ने इस सीरीज से कर ली तौबा, कहा- जिम में खूब मेहनत करनी होगी

    comedy show banner