Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पीछे हाथ धोकर पड़ा पाकिस्तान, ICC को भेजा दूसरा लेटर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    Pakistan on Andy Pycroft पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आज एशिया कप 2025 में यूएई से सामना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने भले ही एशिया कप से बाहर निकलने की धमकी वापस ले ली हो लेकिन मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उनकी नाराजगी अभी भी बरकरार है। उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी को दूसरा लेटर भेजा।

    Hero Image
    PAK vs UAE: मैच रेफरी Andy Pycroft के पीछे हाथ धोकर पड़ा पाकिस्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan on Andy Pycroft: पाकिस्तान ने भले ही एशिया कप से बाहर निकलने की धमकी वापस ले ली हो, लेकिन मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उनकी नाराजगी अभी भी बरकरार है।

    हिंदुस्तार टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को एक और लेटर भेजकर जिम्बाब्वे के पाइक्रॉफ्ट को हटाकर रिची रिचर्डसन को उनकी जगह नियुक्त करने की मांग की है।

    मंगलवार यानी 16 सितंबर की देर शाम पीसीबी ने आईसीसी को दोबारा मेल कर यह आग्रह किया, लेकिन उनकी इस मांग को पूरा किया गया या नहीं, इसको लेकर ऑफिशल स्टेटमेंट आईसीसी ने जारी नहीं की है।

    हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के लिए अहम ‘करो या मरो’ मुकाबले यानी यूएई के खिलाफ आज शाम मैच में अपनी भूमिका नहीं निभाने वाले हैं।

    कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

    यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK No Handshake Controversy) के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से दूरी बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही पीसीबी (PCB sends letter to ICC) ने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान सलमान अली आगा से कहा था कि वे सूर्यकुमार से हाथ न मिलाएं और उन्होंने दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट का आदान-प्रदान भी रोक दिया।

    दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि हाथ न मिलाने का फैसला पहल्गाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के शहीदों के प्रति एकजुटता जताने के लिए लिया गया था।

    पीसीबी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की

    पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों के नो हैंडशेक को गलत बताया। उनका कहना है कि ये खेलभावना के खिलाफ है और उन्होंने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) पर पक्षपात का आरोप लगाया। पीसीबी ने आईसीसी को भेजे पत्र में लिखा कि मैच रेफरी  का काम खिलाड़ियों और कप्तानों के बीच सम्मान बनाए रखना है।

    उनके मुताबिक एंडी ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2 का उल्लंघन किया है। हालांकि, क्रिकेट के नियमों में खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक करना जरूरी नहीं है, यह केवल परंपरा है।

    पीसीबी ने बॉयकॉट की धमकी दी

    साथ ही पीसीबी का कहना था कि अगर आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाता तो वह टूर्नामेंट से बॉयकॉट कर लेंगे। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी के मैच रेफरी को हटाने की मांग को खारिज कर दिया।

    अब अगर पाकिस्तान अपनी धमकी पर अमल करता है और टूर्नामेंट से हटता है तो उसे लगभग 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।

    इतना ही नहीं, इससे देश की क्रिकेट छवि को भी नुकसान पहुंचएगा, क्योंकि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं।

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE Asia Cup: पाकिस्तान के सभी मुकाबलों से Andy Pycroft बाहर, यूएई के खिलाफ मैच से पहले लिया गया बड़ा एक्शन

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हुई फजीहत, पायक्राफ्ट को हटाने की मांग खारिज, बीच का रास्ता निकालने पर मजबूर PCB