Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद बाबर आजम को मिलेगी सजा, पाकिस्तानी टीम के खिलाफ पीसीबी बड़े एक्शन को तैयार!

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात खानी पड़ी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है और उसने एक कड़ा फैसला उठाने का फैसला किया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी हार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी। वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की है। ये हार पाकिस्तान को काफी चुभी है और इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला करने का मन बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी। सीरीज का पहला मैच जरूर पाकिस्तान ने जीता था। दूसरा मैच मेजबान टीम ने अपने नाम किया और निर्णायक मुकाबले में शे होप के शतक के दम पर पाकिस्तान को मात दे वेस्टइंडीज ने सीरीज अपने नाम की।

    यह भी पढ़ें- 'इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो...' Asia Cup में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दे भारत; पूर्व क्रिकेटर ने जताई उम्‍मीद

    कटेगी सैलरी!

    इस हार के बाद पीसीबी में काफी गुस्सा है। वेस्टइंडीज मौजूदा समय में ज्यादा मजबूत टीम नहीं मानी जाती है। इस टीम से हारना शर्मनाक माना जाता है वो भी सीरीज की हार तो काफी बुरी मानी जाती है। इसी को देखते हुए पीसीबी ने खिलाड़ियों को सजा देने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीसीबी खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकती है। पीसीबी खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध के तहत दी जाने वाली रकम का कुछ हिस्सा काट सकती है जिसमें आईसीसी रेवेन्यू के हिस्से में से दी जाने वाली रकम शामिल है जो तीन परसेंट है। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है।

    दो साल पहले खिलाड़ियों की बगावत के बाद पीसीबी ने आईसीसी से मिलने वाली कमाई का तीन प्रतिशत खिलाड़ियों को देने का फैसला किया था।

    टी20 सीरीज पर किया था कब्जा

    वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और यहां उसे सफलता हासिल हुई थी। तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी थी। पाकिस्तान की हालत वनडे में काफी खराब रही है। पाकिस्तान ने इस साल 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से सात मैच उसने जीते हैं और इतने ही मैच गंवाए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली के चलते बाबर आजम का हुआ नाश', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान, एमएस धोनी को भी लपेटा