PM Modi Birthday: वो 5 पल जब खिलाड़ियों के दिल में बस गए पीएम मोदी-PHOTOS
Happy Birthday Modi Ji भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में लोग अलग-अलग अंदाज में उन्हें बधाई दे रहे हैं। आज तरह-तरह के कार्यक्रम तय है और पीएम मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया जा रहा है। ऐसे में आपको बताते हैं ऐसे 5 मौके जब खिलाड़ियों के दिल में बस गए पीएम मोदी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi 75th Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी आज यानी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में उनके समर्थक खास अंदाज में जश्न मना रहे हैं।
वैसे तो पीएम मोदी को अक्सर भारत के खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात करते हुए और उनका मनोबल बढ़ाते हुए देखा जाता है, लेकिन आज आपको वो 5 पल बताते है जब खिलाड़ियों के दिल में बस गए नरेंद्र मोदी।
5 मौके जब खिलाड़ियों के दिल में बस गए PM Modi
1. 2023 वर्ल्ड कप हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात
साल 2023 में जब भारतीय क्रिकेट टीम (Team India 2023 WC Loss PM Modi Meet) विश्व कप का फाइनल मैच हार गई थी, तब टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करने पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान निराश दिख रहे खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें हिम्मत दी। ये पल सभी प्लेयर्स और देशवासियों के मन में हमेशा बसा रहेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met Team India in their dressing room after the ICC World Cup Finals at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat on 19th November.
The PM spoke to the players and encouraged them for their performance throughout the tournament.
(Video:… pic.twitter.com/ZqYIakoIIj
— ANI (@ANI) November 21, 2023
2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद मुलाकात
बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team with PM Modi) के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद 4 जुलाई को जब टीम स्वदेश लौटी तो टीम ने सबसे पहले पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल हुए।
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
— ANI (@ANI) July 4, 2024
3. जब सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की इंडिया की जर्सी
भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar With PM Modi) ने पीएम मोदी को 23 सितंबर 2023 को एक खास टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की, जिसके आगे टीम इंडिया लिखा हुआ था, जबकि पीछे की ओर 'नमो' नाम प्रिंट था। ये कार्यक्रम वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का था।
View this post on Instagram
4. पीवी सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम
पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिका 2020 के बाद बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu With PM Modi) के कांस्य पदक जीतने के बाद उनकी वापसी पर उनकी पसंदीदा आइसक्रीम खाई। उन्होंने बैडमिंटन स्टार से ये वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया।
5. जब नीरज चोपड़ा के साथ चूरमा खाया
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra With PM Modi) की मां सरोज देवी के हाथ का बना हुआ चूरमा पीएम मोदी (PM Modi Birthday 2025) ने खाया था। अभिभूत प्रधानमंत्री ने इस चूरमे को नवरात्र के उपवास से पहले अपना मुख्य अन्न भी बताया था।
इतना ही नहीं, चूरमा खाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा की माता सरोज देवी को पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा कि चूरमे को खाकर उन्हें अपनी माता की याद आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।