Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw ने टीम इंडिया में वापसी के लिए भरी हुंकार, डेब्‍यू इनिंग में ही ठोक दिया शतक

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ ने मंगलवार को बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में शतक जड़ा। पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में शॉ ने कमाल की बैटिंग की। इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके और 1 छक्‍का लगाया। ऐसे में उन्‍होंने महाराष्ट्र के साथ अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की। पृथ्‍वी कुछ समय पहले ही मुंबई टीम छोड़कर महाराष्‍ट्र से जुड़े थे।

    Hero Image
    पृथ्‍वी शॉ ने खेली तूफानी पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बैटर पृथ्‍वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में कमाल की बल्‍लेबाजी की। पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में शॉ ने 122 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इस पारी में उन्‍होंने 14 चौके और 1 छक्‍का लगाया। ऐसे में उन्‍होंने महाराष्ट्र के साथ अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की। पृथ्‍वी कुछ समय पहले ही मुंबई टीम छोड़कर महाराष्‍ट्र से जुड़े थे।

    महाराष्‍ट्र को मुश्किल से निकाला

    शॉ के शानदार शतक ने महाराष्ट्र को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। शॉ और सचिन धौनी के बीच 71 रनों की मजबूत शुरुआती साझेदारी के बावजूद केवल 15 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। महाराष्ट्र की टीम चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ के 1 रन पर आउट होने के बाद 143 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। शॉ का यह टीम के लिए पहला टूर्नामेंट है। वह जुलाई में मुंबई से आए थे।

    जून में मिली थी एनओसी

    शॉ को जून में टीम बदलने के लिए मुंबई से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिल गया था। शॉ ने एक बयान में कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर मेरा मानना है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उन अवसरों और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं जो मुझे इतने सालों में मिले हैं।" शॉ को आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।

    शॉ के करियर पर एक नजर

    • शॉ ने अपने करियर में 5 टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।
    • वह जुलाई 2021 से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
    • शॉ ने 58 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं।
    • इस दौरान शॉ ने 13 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
    • इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 379 रन है।
    • लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 55.72 की औसत और 125.74 के स्ट्राइक-रेट से 3399 रन बनाए हैं।
    • टी20 में उन्होंने 151.54 के स्ट्राइक-रेट और 25.01 के औसत से 2902 रन बनाए हैं।
    • शॉ 2018 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।

    यह भी पढ़ें- सरफराज का नाम लेकर इंग्लैंड के दिग्गज ने पृथ्वी शॉ को लपेटा, जमकर कसा तंज, कहा- 'ये उसे दिखाओ'

    यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ को टीम में किया गया शामिल, गायकवाड़ की जगह यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी; स्क्वाड का हुआ एलान