Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ को टीम में किया गया शामिल, गायकवाड़ की जगह यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी; स्क्वाड का हुआ एलान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ जल्दी ही बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्हें 17 सदस्यीय महाराष्ट्र टीम में जगह दी गई है। अंकित बावने टीम की कप्तानी करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। गायकवाड़ को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में भी जगह मिली है।

    Hero Image
    बुची बाबू ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र टीम में पृथ्वी शॉ को मिली जगह। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए पहली बार खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय महाराष्ट्र टीम में शामिल किया गया है। पिछले घरेलू सीजन में नजरअंदाज किए जाने के बाद शॉ इस साल की शुरुआत में मुंबई से अलग होकर महाराष्ट्र में शामिल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 वर्षीय शॉ मुंबई के साथ पिछले निराशाजनक सीजन के बाद एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब होंगे। क्योंकि, कथित तौर पर उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। पृथ्वी शॉ, अंकित बावने की कप्तानी में खेलेंगे, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।

    गायकवाड़ को नहीं मिली कप्तानी

    बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत-ए और भारत के बीच हुए अभ्यास मैचों में खेला था। वह भी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे। हालांकि, गायकवाड़ और विकेटकीपर सौरभ नवले दोनों के एक मैच खेलने के बाद ही उनके वापस घर लौटने की उम्मीद है। क्योंकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु में वेस्ट जोन टीम से जुड़ना होगा। वेस्ट जोन को सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश मिला है और वह अपना पहला मैच 4 सितंबर को खेलेगी।

    महाराष्ट्र टीम:-

    अंकित बवाने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw का करियर किस वजह से हुआ बर्बाद? बचपन के कोच ने कर डाला बड़ा खुलासा