Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan की हो गई तगड़ी बेइज्जती, PSL में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को इनाम में मिला हेयर ड्रायर

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:37 PM (IST)

    PSL 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्लेयर्स भी खेल रहे हैं जिन्हें आईपीएल में खरीदा नहीं गया था। हाल ही में पीएसएल का एक मैच का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कराची किंग्स के स्टार को शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में इनाम के तौर पर अजीबोगरीब तोहफा मिला जिसकी तस्वीरें देखने के बाद लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं।

    Hero Image
    PSL में शतक जड़ने वाले स्टार को अवॉर्ड की जगह ईनाम के तौर पर मिला हेयर ड्रायर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्लेयर्स भी खेल रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में खरीदा नहीं गया था।

    हाल ही में पीएसएल के एक मैच का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस को शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में इनाम के तौर पर अजीबोगरीब तोहफा मिला, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनाम में मिला हेयर ड्रायर

    दरअसल, कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शनिवार को मैच में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।

    मोहम्मद रिजवान ने उस मैच में शतकीय पारी खेली और मुल्तान ने 3 विकेट पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम को 4 विकेट से मैच में जीत मिली।

    जेम्स ने लगाए थे 14 चौके और 4 छक्के

    मैच में कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस ने शतकीय पारी खेलकर हर किसी का दिल जीता। जेम्स को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

    उन्हें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मोस्ट रिलाइबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, लेकिन अवॉर्ड के तौर पर उन्हें तोहफे के रूप में हेयर ड्रायर मिला, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

    'अगली बार रोटी गिफ्ट करना'

    तोहफे में हेयर ड्रायर देने पर एक्स पर एक यूजर ने कहा कि अगली बार रोटी गिफ्ट करना। दूसरे यूजर ने कहा कि लंच बॉक्स देना अगले गेम में। एक और ने लिखा कि पाकिस्तान में तो हेयर ड्रायर भी महंगा है। 

    यह भी पढ़ें: शुरू होते ही PSL को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी; वॉर्नर की टीम को नुकसान

    अगर बात करें मैच की तो पीएसएल 2025 के उस मैच में कराची किंग्स के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस टीम ने 20 ओवर में 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    रिजवान ने जड़ा शतक

    मुल्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 63 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में कराची किंग्स ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।

    कराची किंग्स के लिए टारगेट का पीछा करने में सबसे अहम योगदान इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का रहा, जिन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रनों की अहम पारी खेली।