Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम नहीं हो रहीं आर अश्विन की मुश्किलें, अब बॉल टेम्परिंग के आरोप में फंसे, TNPL सीईओ ने दिया बड़ा बयान

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:44 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जहां वह लगातार विवादों में फंस रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अंपायर से बहस की थी और अब उन पर बॉल टेम्परिंग के आरोप भी लगे हैं। इसे लेकर लीग के सीईओ ने बड़ा बयान दिया है।

    Hero Image
    आर अश्विन पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और यहां वह एक और विवाद में फंसते दिख रहे हैं। उनके ऊपर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी कुछ दिन पहले ही अश्विन ने मैदान पर अंपायर पर गुस्सा जाहिर किया जिसकी उन्हें सजा मिली थी। अश्विन ने अंपायर से बहस की थी और फिर गुस्से में अपने ग्लव्स फेंक दिए थे। अब वह बॉल से छेड़छाड़ के आरोप में फंसते दिख रहे हैं। उन पर एक टीम ने ये आरोप लगाए हैं।

    इस टीम ने लगाए आरोप

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेईचेम मदुरई पैंथर्स ने डिंडिगुल ड्रैगंस के अश्विन पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अश्विन पर 14 जून को एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। फ्रेंचाइजी ने टीएनपीएल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि अश्विन और उनकी टीम ने ऐसी तौलियों का उपयोग किया जिनपर एक विशेष प्रकार का कैमिकल लगा हुआ था जिससे गेंद की स्थिति बदल जाती है। उन्होंने कहा कि बारबार चेतावनी देने के बाद भी अश्विन और उनकी टीम मानी नहीं।

    सीईओ ने मांगे सबूत

    हालांकि, लीग के सीईओ प्रसन्ना कनन ने अश्विन की टीम पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि अगर मदुरई पैंथर्स के पास कोई सूबत है तो वह पेश करे। प्रसन्ना ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है जिसें हमने देखा है। हालांकि, 24 घंटे के अंतर शिकायत दर्ज होनी चाहिए, फिर भी हमने शिकायत को मंजूर कर लिया है और उनसे आरोपों को लेकर सबूत पेश करने को कहा है। अगर हमें कोई ठोस सबूत मिलते हैं एक स्वतंत्र कमेटी बनाएंगे। अगर सबूत नहीं है तो फिर एक खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है।