आर. अश्विन और उनकी टीम को मिली बड़ी राहत, बॉल टेम्परिंग के आरोप हुए खारिज, ऐसे साबित हुई बेगुनाही
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बडी राहत मिली है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग मं उन पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। हालांकि अब उनको इस मामले में राहत मिली है। टीएनपीएल के सीईओ ने अश्विन और उनकी टीम डिंडिगुल ड्रैगंस को राहत दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बड़ी राहत मिली है। वह इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और डिंडिगुल ड्रैगंस की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग में अश्विन के ऊपर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए गए थे। ये आरोप उन पर मदुरई पैंथर्स ने लगाए थे। इस मामले में अश्विन और उनकी टीम को आधिकारिक तौर पर निर्दोष साबित किया है।
मदुरई ने आरोप लगाया था कि अश्विन और उनकी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की है। उनका कहना था कि शनिवार को मैच के दौरान अश्विन और उनकी टीम ने एक ऐसी तौलिया का इस्तेमाल किया जिस पर कैमिकल लगा था और इसी से गेंद से छेड़छाड़ की गई। इस मैच में अश्विन की टीम ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। मदुरई के सीईओ ने अश्विन और उनकी टीम के खिलाफ ये शिकायत की थी।
यह भी पढे़ं- 'मैंने ठुकराया भारत के टेस्ट कप्तान बनने का ऑफर', दिग्गज खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला खुलासा
टीएनपीएल सीईओ ने दी क्लीन चिट
इस मामले को लेकर टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कनन ने कहा है कि इस मामले में एक आंतरिक जांच हुई थी जिसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। कनन ने कहा कि जिन तौलियों के बारे में बात की जा रही है वो टीएनसीए ने दी थीं और दोनों ही टीमों में बांटी गई थीं। खेल को नियंत्रण करने वाली टीम- जिसमें मैदानी अंपायर और मैच रेफरी शामिल हैं- ने पूरी तरह से मैच पर नजरें जमाए हुए थीं। खेल के दौरान किसी तरह की कोई चिंता व्यक्त नहीं की गई थी। साथ ही किसी तरह के कोई सबूत भी पेश नहीं किए गए।"
टीएनपीएल ने कहा है कि अगर पैंथर्स की टीम 17 जून तीन बजे तक किसी तरह के ठोस सबूत पेश करती है तो एक स्वतंत्र जांच बैठाई जाएगी। हालांकि, अभी तक कोई किसी तरह की कोई अपील नहीं की गई है।
अश्विन ने बल्ले से दिखाया था दम
अश्विन ने इस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की थी और 27 रन दिए थे, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे। हालांकि, अश्विन ने बल्ले से खासा योगदान दिया था। उन्होंने 29 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी जिससे टीम ने आसानी से 150 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। डिंडिगुल ने 12.3 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।