Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर में आग लगाने को तैयार!

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:54 PM (IST)

    जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। इस समय उनके जैसा कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने एक गेंदबाज को बुमराह की तरह बताया है और कहा है कि इस युवा में काफी दम है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के महान गेंदबाज हैं

    नई दिल्ली, पीटीआई: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंशुल कंबोज की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज करार दिया, जो न केवल अपने क्षेत्र का कुशल खिलाड़ी है बल्कि अपनी रणनीति की भी अच्छी समझ रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी तथा तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जोड़ी के चोटिल होने के बाद कंबोज को इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए पिछले सप्ताह भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, गिल ने ली राहत की सांस; प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिराज ने किया खुलासा

    रणनीति को समझते हैं कंबोज

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है। मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है, अगर आप उनसे उनकी रणनीति के बारे में पूछते हैं, तो वे बस यही कहते हैं कि वे खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि लेकिन अंशुल अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझता है और यह भी जानता है कि मैदान पर उस पर कैसे अमल करना है। अधिकतर तेज गेंदबाजों में यह गुण नहीं होता है। जहीर खान भी ऐसे तेज गेंदबाज थे जो अपनी रणनीति को समझते थे और उस पर अच्छी तरह से अमल करते थे। वह अद्भुत खिलाड़ी थे।

    बुमराह में भी ये खासियत

    अश्विन ने कहा कि हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं और उसे बखूबी अंजाम देते हैं। अंशुल भी इसी तरह का खिलाड़ी है। मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा हूं क्योंकि कौशल एक बहुत ही अलग चीज है। मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है। उसकी लेंथ बहुत अच्छी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्‍टर में तबाही मचाएंगे जसप्रीत बुमराह! निशाने पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज के 2 रिकॉर्ड