'सिराज को लेकर हमसे गलती हो गई', पूर्व ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात
मोहम्मद सिराज ने द ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में अपनी पूरी जान लगा दी और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया। सिराज ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसने सभी को उनकी तारीफ करने को मजबूर कर दिया। उनको लेकर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने बहुत बड़ी बात कह दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात दे सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली। आखिरी टेस्ट मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने आखिरी दिन इंग्लैंड के बाकी बचे चार में से तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद सिराज की जमकर तारीफें हो रही हैं। अब भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सिराज को लेकर बहुत बड़ी बात बोल दी है।
पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत तय लग रही थी। हालांकि, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच पलट दिया। इन दोनों ने जो रूट और हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज: जिद, जज्बा और जुनून... टीम इंडिया का सिकंदर जिसके आगे ढेर हो गया हर तूफान
हमसे गलती हो गई
इस मैच के बाद अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम सिराज को पहचानने में गलती कर बैठे और अब समय है कि उन्हें वो वाजिब सम्मान मिले जिसके वो हकदार हैं। अश्विन ने कहा, "हमने सिराज को पहचानने में गलती कर दी। अब समय आ गया है कि हम उन्हें वो सम्मान दें। उन्होंने एक बार फिर आगे बढ़कर आए, उन्होंने कई सारे कारण दिए हैं। उनका सेलिब्रेशन देखिए, उसे देख ऐसा लगता है कि मानों वह कह रहे हों कि, ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने हमें एहसास दिलाया है कि वह कितने चैंपियन गेंदबाज हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन, उनकी तकनीक और शानदार वर्क एथिक्स ने उन्हें सीरीज के सभी पांचों मैच खेलने के लिए मंजूरी दी।"
वर्कलोड को लेकर कही ये बात
अश्विन ने साथ ही कहा कि टीम को अब उनके वर्कलोड मैनजेमेंट का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह 30 की उम्र के पास हैं और हमें उनके आस-पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण बनाना होगा। उन्होंने कहा, "सिराज की उम्र बढ़ रही है। ये जरूरी है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें गैरजरूरी मैचों में आराम दे। वह आपके नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं। वह टेस्ट में आपके सबसे प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं। हमें अपना अटैक दोबारा बनाना होगा। आकाशदीप हैं, प्रसिद्ध कृष्णा हैं, अर्शदीप सिंह हैं।"
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 185.3 ओवर फेंके जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्याद ओवर हैं।
यह भी पढ़ें- गलत फैसले, आलोचनाओं का अंबार, फिर भी कैसे इंग्लैंड में किंग बन गई टीम इंडिया, इस खासियत ने दिलाई नई पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।