Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin IPL retirement: रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल में विवादों से रहा गहरा नाता, ये 4 कंट्रोवर्सी कोई भूलेगा नहीं!

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्‍यास ले लिया है। उन्‍होंने आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले जिसमें 187 विकेट चटकाए और 883 रन बनाए। इस दौरान अश्विन ने आईपीएल में पांच टीमों का प्रतिनिधित्‍व किया और दो बार सीएसके के साथ खिताब जीते।

    Hero Image
    रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्‍यास

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से संन्‍यास लिया। अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। अश्विन ने आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विशेष दिन और इसलिए विशेष शुरुआत। वो कहते हैं ना कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। आईपीएल क्रिकेटर के रूप में आज मेरा समय समाप्‍त हुआ, लेकिन आज से अन्‍य विभिन्‍न लीगों में मौके की तलाश करूंगा।'

    उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतने सालों में शानदार यादें और रिश्‍ते दिए। सबसे महत्‍वपूर्ण आईपीएल और बीसीसीआई का धन्‍यवाद कि उन्‍होंने मुझे अब तक जो दिया। आगे के समय पर ध्‍यान कि मेरे लिए क्‍या है और उसका आनंद उठाउंगा।'

    अश्विन का आईपीएल करियर

    बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपना आईपीएल डेब्‍यू 2009 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से किया। उन्‍होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 221 मैच खेले, जिसमें 7.20 की इकोनॉमी दर से 187 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्‍होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 833 रन बनाए।

    38 साल के अश्विन ने आईपीएल में पांच टीमों - चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने सीएसके के साथ 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जीते।

    अश्विन के आईपीएल में विवाद

    रविचंद्रन अश्विन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो अपने आईपीएल करियर के दौरान कई विवादों में शामिल रहे। इन चार विवादों को भूल पाना बेहद मुश्किल है।

    1) मांकड घटना (2019)

    रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल में यह सबसे यादगार विवाद है। 2019 में पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर को मांकड आउट किया।

    अश्विन ने अपने गेंदबाजी एक्‍शन को बीच में रोककर नॉन स्‍ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर निकले जोस बटलर को रन आउट किया। इस पर खेल भावना को लेकर काफी विवाद हुआ। इस घटना का जिक्र आज भी होता रहता है और अश्विन के कारण इसे नियम बनाया गया।

    2) रिटायर आउट (2022)

    आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए अश्विन इतिहास के पहले खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने रणनीतिक कारणों से खुद को रिटायर आउट कराया। इस मामले पर भी जमकर बवाल मचा कि अश्विन का यह फैसला खेल हित और भावना के अंतर्गत था या नहीं।

    3) यूट्यूब चैनल कंट्रोवर्सी (2025)

    रविचंद्रन अश्विन ने अपना यूट्यूब चैनल खोला और कुछ समय बाद ही विवादों से घिर गए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम रणनीति से संबंधित वीडियो पोस्‍ट किया, जिसके कारण उनकी जमकर किरकिरी हुई। सीएसके के फैसलों पर उनके विचार और बातचीत की आलोचना के कारण अश्विन ने सार्वजनिक कहा कि वो शेष आईपीएल 2025 में सीएसके मैचों के प्रीव्‍यू या रिव्‍यु दोनों नहीं करेंगे।

    4) डेवाल्‍ड ब्रेविस का अनुबंध (2025)

    रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्‍ड ब्रेविस को लेकर खुलासा करके फसाद खड़ा किया, जिसके बारे में सीएसके को बयान जारी करना पड़ा था। अश्विन ने बताया कि सीएसके की टीम आईपीएल 2025 के बीच सीजन में डेवाल्‍ड ब्रेविस को जोड़ने के लिए उन्‍हें अतिरिक्‍त रकम चुकाने को तैयार थी।

    अश्विन के खुलासे ने करार की कार्रवाई पर संदेह जताया, जिसके कारण सीएसके को स्‍पष्‍टीकरण देना पड़ा कि सभी प्रोटोकॉल का ध्‍यान रखते हुए हस्‍ताक्षर कराए और साथ ही बताया कि कोई आईपीएल नियम नहीं तोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin Net Worth 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं आर अश्विन? 18 सालों में IPL से कुल कितनी कमाई की

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: आर अश्विन ने आईपीएल को कहा 'GoodBye', अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे