Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rachin Ravindra वाकई कमाल हैं... सिर में चोट लगने के बाद की वापसी और खेल डाली रिकॉर्ड्स से भरी पारी; खूब हो रही वाहवाही

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:05 PM (IST)

    न्‍यूजीलैंड को रचिन रवींद्र के रूप में एक सुपरस्‍टार खिलाड़ी मिला है। रवींद्र को हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्‍तान के खिलाफ सिर में चोट लगी थी और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर सस्‍पेंस गहरा गया था। मगर कीवी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के छठे मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ जोरदार वापसी और शतक जमाकर इसका जश्‍न मनाया। रवींद्र वाकई क्रिकेट के बाजीगर बने।

    Hero Image
    रचिन रवींद्र ने शानदार वापसी करके शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हीरो कौन होता है? वो जो कठिनाइयों से लड़कर भी जीतने का जज्‍बा रखे और अपना दम दिखाकर दुनिया को दीवाना बना ले। न्‍यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र भी एक हीरो बनकर उभरे हैं। कुछ दिनों पहले सिर में गंभीर चोट झेली, लेकिन क्रिकेट का जुनून ऐसा कि वापसी का जश्‍न ही शतक जमाकर किया। क्रिकेट जगत में रचिन रवींद्र की जमकर तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल के रचिन रवींद्र को हाल ही में संपन्‍न ट्राई-सीरीज के फाइनल में पाकिस्‍तान के खिलाफ सिर में चोट लगी थी। डीप मिडविकेट पर फील्डिंग करते समय रचिन रवींद्र कैच पकड़ने गए, लेकिन फ्लड लाइट की खराबी के कारण उन्‍हें गेंद नजर नहीं आई और सीधे माथे पर आकर लगी। इसके बाद फ्लड लाइट के खराब रवैये पर काफी बवाल हुआ था।

    बहरहाल, रचिन रवींद्र को तत्‍काल मैदान से बाहर ले जाया गया। फिर अगले कुछ दिन न्‍यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने रचिन रवींद्र की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं दिया और लगातार बताया कि युवा क्रिकेटर की रिकवरी के बाद अपडेट पाने का इंतजार किया जा रहा है। तभी खबरें उड़ने लगी कि रचिन रवींद्र बुरी तरह जख्‍मी हुए और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रचिन? क्रिकेट के अलावा क्या-क्या है कमाई का जरिया

    टीम प्रबंधन ने धैर्य रखा

    रचिन रवींद्र के चैंपियंस ट्रॉफी से लगातार बाहर होने की खबरें फैल रही थी, लेकिन कीवी टीम प्रबंधन ने धैर्य रखा। टीम प्रबंधन ने रवींद्र के पूरी तरह ठीक होने का इंतजार किया और मीडिया को जानकारी दी कि वह स्‍क्‍वाड से बाहर नहीं हैं। इस बीच न्‍यूजीलैंड ने बिना रवींद्र के पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मात दी।

    लौट आया टीम का शेर

    न्‍यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलना था, जिस मुकाबले पर कई नतीजे निर्भर थे। अगर कीवी टीम बांग्‍लादेश को हरा देती तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाती। अगर कीवी टीम हारती तो पाकिस्‍तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद की राह जागती। मगर कीवी कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने एक दांव खेला और रचिन रवींद्र की प्‍लेइंग 11 में वापसी कराई।

    रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

    रचिन रवींद्र ने अपने कप्‍तान के भरोसे को पूरी तरह कायम रखा और बांग्‍लादेश के खिलाफ चौथे नंबर पर आकर शतक जड़ दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 105 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। रचिन रवींद्र के रिकॉर्ड्स पर नजर:

    • रचिन रवींद्र वनडे वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्‍यू मैच में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने।
    • इसके साथ रचिन रवींद्र ने अपने वनडे करियर के 1000 रन भी पूरे किए। वह न्‍यूजीलैंड की तरफ से वनडे प्रारूप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 26वीं पारी में इस आंकड़े को पार किया।
    • रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा शतक (4) जड़ने वाले नंबर 1 बैटर बन गए। उनसे पहले इस मामले में नाथन एस्टल और केन विलियमसन (3-3 शतक) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर मौजूद थे।
    • रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रन चेज करते हुए सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के खिलाफ 2000 में क्रिस कैर्न्‍स (102*) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।

    यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra द फाइटर..., BAN के खिलाफ बल्ले से उड़ाए कई रिकॉर्ड्स, 25 साल बाद हुआ कीवी खिलाड़ी ने कर डाला ऐसा अजूबा

    वापसी पर क्‍या बोले रचिन रवींद्र

    रचिन रवींद्र को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। न्‍यूजीलैंड ने रवींद्र की पारी के दम पर बांग्‍लादेश को 5 विकेट से मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। मैच के बाद रवींद्र ने चोट से वापसी करने के बारे में खुलकर अपनी राय प्रकट की।

    निश्चित ही खतरनाक दुर्घटना थी। मेरे ख्‍याल से ऐसी चीजें अधिकांश नहीं होती हैं। मैं आभारी हूं कि इतना शानदार सपोर्ट क्रू मिला, जिन्‍होंने मेरा ध्‍यान रखा। मैं सभी के समर्थन और प्‍यार के लिए आभारी हूं। मुझे पर काफी प्‍यार और चिंता बरसाई गई और इससे मुझे पता चला कि लोग मुझे कितना चाहते हैं। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्‍होंने मेरा साथ दिया और वापसी के लिए कामना की।

    गूगल ट्रेंड्स पर छाए रचिन रवींद्र

    रचिन रवींद्र की वापसी गूगल ट्रेंड्स पर भी छाई रही। पूरे दिन वह टॉप ट्रेंड्स का हिस्‍सा बने रहे। मैच के एक दिन पहले यानी 23 फरवरी से ही रचिन रवींद्र की वापसी ट्रेंड में बने रही, जिसने शतक के बाद अपना स्‍थान ठोस कर लिया। मंगलवार को शाम के समय तक रचिन रवींद्र गूगल ट्रेंड्स पर बने रहे।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy में आतंक का डर सताया, 12 हजार पुलिसकर्मी को चकमा देकर मैदान में घुसा आतंकवादी? Rachin Ravindra को लगाया गले

    भारत में ओडिशा, जम्‍मू-कश्‍मीर, पश्चित बंगाल, असम और राजस्‍थान में रचिन रवींद्र के बारे में सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया। गूगल पर यूजर्स ने रचिन रवींद्र की बर्थ प्‍लेस और रचिन रवींद्र के वनडे करियर को भी सबसे ज्‍यादा सर्च किया।

    क्रिकेट फैंस के सवाल

    रचिन रवींद्र का नाम जरूर गूगल ट्रेंड्स पर छाया रहा, लेकिन क्रिकेट फैंस ने इस दौरान विभिन्‍न सवाल खोजकर अपना जवाब पाने की कोशिश की। चलिए आपको बताते हैं कि फैंस ने गूगल पर रचिन रवींद्र के बारे में सर्च करते हुए क्‍या-क्‍या सवाल किए।

    रचिन रवींद्र का वनडे में सर्वोच्‍च स्‍कोर क्‍या है?

    रचिन रवींद्र का वनडे में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर नाबाद 123 रन हैं, जो उन्‍होंने 5 अक्‍टूबर 2023 को इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था। वैसे, रवींद्र अपने वनडे करियर में अब तक चार शतक जमा चुके हैं।

    न्‍यूजीलैंड की जीत से पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर?

    न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में बांग्‍लादेश को 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पहले राउंड से बाहर हुए। पाकिस्‍तान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। अब गुरुवार को पाकिस्‍तान की टीम बांग्‍लादेश से भिड़ेगी। बांग्‍लादेश भी दोनों मैच हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है।

    रचिन रवींद्र का जन्‍म कहां हुआ?

    रचिन रवींद्र का जन्‍म 18 नवंबर 1999 को न्‍यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ। वह बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

    यह भी पढ़ें: NZ vs BAN: 'एक तीर से दो शिकार', रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी मात, पाकिस्तान का सपना भी तोड़ा