Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जरी के तुरंत बाद क्रिकेट में वापसी करना गलत साबित हुई, राशिद खान का फूटा दर्द

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    Afghanistan spinner Rashid Khan अफगानिस्तान के प्रमुख स्पिनर राशिद खान ने बताया कि 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद पीठ की सर्जरी के कुछ महीनों बाद क्रिकेट में लौटने का निर्णय उनके लिए गलत साबित हुआ। उन्होंने स्वीकार किया कि 2025 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की चाह में उन्होंने खुद को अधिक थका दिया।

    Hero Image
    राशिद खान ने पीठ की सर्जरी कराई थी। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     लंदन, एएनआइ: अफगानिस्तान के प्रमुख स्पिनर राशिद खान ने बताया कि 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद पीठ की सर्जरी के कुछ महीनों बाद क्रिकेट में लौटने का निर्णय उनके लिए गलत साबित हुआ। उन्होंने स्वीकार किया कि 2025 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की चाह में उन्होंने खुद को अधिक थका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइर्पीएल 2025 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 15 मैचों में केवल नौ विकेट लिए। हालांकि, दो महीने के ब्रेक के बाद राशिद ने बेहतर प्रदर्शन किया, ओवल इनविंसिबल्स के विरुद्ध 3/11 के आंकड़े के साथ जीत हासिल की। उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी के बाद डाक्टर की सलाह को न समझने की बात भी कही।

    ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में राशिद ने अपनी पीठ की सर्जरी के बाद डॉक्टर की सलाह को समझने में नाकामी स्वीकार की। राशिद ने कहा, "आईपीएल के बाद मुझे उस तरह के ब्रेक की जरूरत थी जहां मेरा शरीर सामान्य हो जाए।"

    उन्होंने कहा, "मैंने अपनी ताकत पर थोड़ा काम किया। और खासकर पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद, मुझे ठीक से रिहैब करने का अधिक समय नहीं मिला था। यहीं पर मैंने उस समय इतनी जल्दी क्रिकेट शुरू करने की गलती की। और मुझे लगता है कि मैंने खुद को ठीक से ठीक नहीं होने दिया, और उस समय मैंने इसे थोड़ा ज्‍यादा बढ़ा दिया और अब मैं इसका नुकसान देख सकता हूं। आईपीएल 2025 के बाद मुझे लगा कि मुझे दो महीने के ऐसे ब्रेक की जरूरत है जहां मैं अपनी फिटनेस पर फोकस कर सकूं।"

    यह भी पढ़ें- The Hundred: लोमड़ी का कहर, खिलाड़ियों में भरा खौफ; VIDEO में देखें डरावना मंजर-VIDEO

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: अफगानिस्तान की टीम का एलान, राशिद खान करेंगे कप्तानी; स्क्वॉड में आगे हो सकते हैं बदलाव