Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के साहस की क्रिकेट जगह ने की सराहना, दिग्‍गजों ने बांधे तारीफों के पुल

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:43 PM (IST)

    भारत इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के साथ खेलकर अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर सराहना की है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पंत ने इस पारी के साथ न केवल साहस दिखाया बल्कि यह भी साबित किया कि वह सर्वश्रेष्ठ टीम मैन हैं।

    Hero Image
    पंत ने लगाया था अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     मैनचेस्टर, पीटीआई : भारत इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के साथ खेलकर अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर सराहना की है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पंत ने इस पारी के साथ न केवल साहस दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि वह सर्वश्रेष्ठ टीम मैन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री ने कहा कि दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद पंत की शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी पहले से ही उल्लेखनीय थी, लेकिन उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद गुरुवार को टूटे पैर के साथ अर्धशतक पूरा करके अपने साहस को और उच्च स्तर पर पहुंचा दिया।

    बीसीसीआई द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में शास्त्री ने कहा कि अगर किसी को संदेह था कि पंत कभी टीम मैन थे, तो उन्हें गुरुवार को यह पहली बार देखने को मिला। पंत की पारी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा कि उन्होंने बहुत जोखिम उठाया। उनमें प्रतिभा तो है ही, साथ ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है।

    वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि पंत ने इस सीरीज में बहुत कुछ दिया है। लीड्स में दो शतक, शानदार जश्न, लेग साइड में शाट लगाने के लिए बल्ला फेंकना और अब एक पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद अर्धशतक बनाना। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी उद्देश्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की साहसिक पारी पर भारी पड़ी अंग्रेजों की बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूटा

    यह भी पढ़ें- पथराई आंखों से Rishabh Pant की जांबाजी देख रहा था इंग्‍लैंड, पीड़ा ऐसी कि फूट पड़े बादल; रोहित का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा