IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया अपनी इन 2 गलतियों के कारण हारी लॉर्ड्स टेस्ट, Ravi Shastri ने किया बड़ा खुलासा
लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। चौथी पारी में 193 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम 170 रन ही बना सकी। आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 61 रन की नाबाद पारी जरूर खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त साथ नहीं मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, 5वें दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
चौथी पारी में 193 रन चेट करने उतरी भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई। आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 61 रन की नाबाद पारी जरूर खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त साथ नहीं मिला। भारत की हार के बाद पूर्व कोच ने 2 कारण बताए, जिसके चलते टीम ने मैंच गंवा दिया।
पंत का आउट होना
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "इस टेस्ट मैच में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट पहले पारी में ऋषभ पंत का आउट होना था।" चोट के बाद भी पंत बल्लेबाजी करने आए और 74 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच से पहले केएल राहुल का शतक पूरा कराने के लिए पंत ने उन्हें स्ट्राइक देने की कोशिश की। एक रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए थे। बेन स्टोक्स की बेहतरीन फील्डिंग ने उन्हें तीसरे दिन लंच से पहले पवेलियन भेज दिया था।
करुण नायर से हुई गलती
शास्त्री ने कहा, "दूसरी पारी में जब स्कोर एक बार फिर 40/1 था, मुझे लगा कि करुण नायर की एकाग्रता में भारी चूक थी। उन्होंने एक सीधी गेंद को छोड़ दिया और इंग्लैंड के लिए रास्ता खोल दिया। मुझे लगता है कि उस विकेट ने ही खेल बदल दिया।"
डिफेंस में मजबूत थे
शास्त्री ने कहा, "आपने देखा होगा कि जब सिराज ने बल्लेबाजी की, जब बुमराह, जडेजा ने बल्लेबाजी की, एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई तो उन्होंने शायद ही कोई गलती की। वे डिफेंस में मजबूत थे और लंच के समय 82 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको लगता था कि अगले 10 मिनट में यह काम पूरा हो जाएगा। लेकिन उस 82 या 83 रन को 22 रन पर लाना एक बड़ी उपलब्धि थी। चौथे दिन अगर टॉप ऑर्डर बचा होता तो जीत पक्की थी।"
चौथे दिन कम विकेट गिरते
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की तारीफ करनी होगी। जब हालात मुश्किल हुए तो उन्होंने उन मौकों का फायदा उठाया और जब उन्हें कोई रास्ता दिखा, तो उन्होंने उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उस पिच पर मुश्किल से ही कुछ हो पाया था और अगर चौथे दिन दो विकेट कम गिरे होते, तो मुझे लगता है कि भारत आसानी से मैच जीत जाता।" बता दें चौथे दिन दूसरी पारी में भारत के 4 विकेट गिरे थे।
शास्त्री ने कहा, "लॉर्ड्स टेस्ट ने मुझे 2021 के टेस्ट मैच की याद दिला दी। सिर्फ उस मौके पर भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। स्कोर लगभग एक जैसा था, 300, 300 और फिर दूसरी पारी में धराशायी हो गया। उस समय भारत जीता था। इस बार इंग्लैंड जीता। अभी दो और मैच बाकी हैं। कुछ भी हो सकता है। भारत तुरंत वापसी कर सकता है और अगर ऐसा हुआ, तो ओवल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।