Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL से संन्‍यास के बाद अब यह टूर्नामेंट खेलेंगे अश्विन, आखिरकार हो गया खुलासा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:29 PM (IST)

    पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन किस लीग में खेलते नजर आएंगे इसका खुलास हो गया है। वह सात से नौ नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भार ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाल ही में आईपीएल से संन्‍यास लिया। इमेज- एक्‍स

     पीटीआई, हांगकांग: पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सात से नौ नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अश्विन ने पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और पिछले महीने आईपीएल को विदा कहने के बाद इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा था कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले अश्विन का शामिल होना इस तेजतर्रार और एक्शन से भरपूर वैश्विक टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अभियान में अपार गहराई, अनुभव और स्टार पावर जोड़ता है। अश्विन ने कहा कि इस प्रारूप के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है और यह बेहद रोमांचक साबित होगा जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के विरुद्ध प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

    यह भी पढ़ें- IPL रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया आर अश्विन से संपर्क, होने वाला है कुछ बड़ा, जानिए क्या है माजरा

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday R Ashwin: आर अश्विन के ऐसे 5 महारिकॉर्ड्स... जिनका टूटना लगभग असंभव