Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्‍मीद नहीं थी', खराब प्रदर्शन के बाद भी Rinku Singh को एशिया कप की टीम में क्‍यों मिली जगह, फिनिशर ने खुद बताया कारण

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस 15 सदस्‍यीय टीम में रिंक सिंह का बतौर फिनिशर शामिल किया गया। टीम के एलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते रिंकू को जगह नहीं मिलेगी। हालांकि सिलेक्‍टर्स ने उन पर भरोसा जताया। रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।

    Hero Image
    एशिया कप से पहले गरजा रिंकू का बल्‍ला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम का एलान किया गया था। इस 15 सदस्‍यीय टीम में रिंक सिंह का बतौर फिनिशर जगह दी गई। टीम के एलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते रिंकू अपनी जगह खो सकते हैं। हालांकि, सिलेक्‍टर्स ने उन पर भरोसा जताया। खुद रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिलेक्‍शन का यकीन नहीं था

    यूपी टी20 लीग के दौरान रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में रिंकू ने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में हाल ही में खराब फॉर्म के कारण उन्हें अपने चयन पर यकीन नहीं था। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद रिंकू ने अपना पहला टी20 शतक जड़ा। इस बल्लेबाज ने अहम समय पर अपनी फॉर्म हासिल की और अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को 168 रनों का टारगेट चेज करने में मदद की। रिंकू की यह पारी ऐसे समय में आई जब मेरठ की टीम दबाव में थी और उसने पहले 8 ओवरों में ही चार विकेट गंवा दिए थे।

    मेरा प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा

    रिंकू सिंह ने कहा, "एशिया कप की टीम में अपना नाम देखकर मैं मोटिवेट हुआ। पिछले साल मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और मुझे लगा था कि शायद मुझे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। सिलेक्‍टर्स ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे चुना। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। यूपी टी20 लीग में खेली गई पारी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा।"

    रिंकू ने बताया कि मैच में एक या दो ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता ने सिलेक्‍शन में उनकी मदद की। रिंकू ने खुलासा किया कि सिलेक्‍शन कमेंट ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है जो मल्‍टी स्किल हों।

    इस कारण से मिली जगह

    रिंकू ने कहा, "आजकल गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है। चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम में आपकी कई भूमिकाएं हों। अगर आप बल्ले से खेल को प्रभावित नहीं कर सकते, तो गेंद से करें।" रिंकू ने कहा, "मैंने 2023 में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता। यह टीम की जरूरत होती है, इसलिए आपको उस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। मैंने भारतीय टीम के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं और मैंने 3 अर्धशतक बनाए हैं। फिनिशर की भूमिका में ही नहीं मैं हर जगह बल्लेबाजी कर सकता हूं।"

    यूपी टी20 लीग के हालिया मैच में रिंकू ने शानदार शतक लगाया। उन्‍होंने 48 गेंदों पर 108* रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। यह रिंकू सिंह के का पहला टी20 शतक था है। रिंकू ने अब तक खेले 33 टी20 इंटरनेशनल की 24 पारियों में 42.00 की औसत और 161.06 की स्‍ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय सीनियर खिलाड़ी ने एशिया कप के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, रिंकू और संजू को नहीं दी जगह

    यह भी पढ़ें- 8 छक्के, 7 चौके और 108 रन... Rinku Singh का धूम-धड़ाका, Asia Cup टीम में चयन होते ही फॉर्म में की दमदार वापसी