8 छक्के, 7 चौके और 108 रन... Rinku Singh का धूम-धड़ाका, Asia Cup टीम में चयन होते ही फॉर्म में की दमदार वापसी
Rinku Singh Century एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है जिसके लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है। एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट से पहले रिंकू ने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में शानदार शतक ठोककर एशिया कप के लिए प्लेइंग-11 की दावेदारी पेश कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rinku Singh Century: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बैटर रिंकू सिंह ने बल्ले से धूम-धड़ाका किया। यूपी प्रीमियर टी20 लीग में 21 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोका और अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को अकेले के दम पर जीत दिलाई।
गोरखपुर की टीम के सामने मेरठ ने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को कप्तान रिंकू के 108 रन के नाबाद पारी रहते बनाया गया।
उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 225 का था। उनकी इस पारी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि ये पारी उनके एशिया कप टीम में चुने जाने के कुछ दिनों बाद आई।
Asia Cup 2025 से पहले Rinku Singh का तूफानी शतक
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई गौर गोरखपुर लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने पारी का आगाज करते हुए 38 रन की पारी खेली। उनके अलावा निशांत कुशवाहा ने 37 रन का योगदान दिया।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इसके जवाब में मेरठ मावेरिक्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 8 ओवर में टीम 38 रन के स्कोर में अपने 4 बल्लेबाजों को खो चुकी थी।
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह (Rinku Singh UP T20 League) ने बैट से गदर मचाया और उनके आगे कोई गौरखपुर का गेंदबाज नहीं टिक पाया। रिंकू ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी। पहली 34 गेंदों र 58 रन आए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेयर बदला और अगली 14 गेंदों पर 364 के स्ट्राइक रेट से 50 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेरठ की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
रिंकू के पास टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह बनाने का सुनहरा मौका
रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में नाम होने की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन काफी कॉमपिटिशन की वजह से उन्हें जगह नहीं मिल सकी।
एशिया कप 2025 में रिंकू को अब गोल्डन मौका मिला है कि वह इसमें शानदार परफॉर्म करते हुए टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्क्वॉड में जगह पक्की कर सके। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद रिंकू के लिए प्लेइंग-11 में जगह है, लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें विश्व कप का टिकट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय सीनियर खिलाड़ी ने एशिया कप के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, रिंकू और संजू को नहीं दी जगह
यह भी पढ़ें- ‘Asia Cup 2025 तो ठीक, T20 वर्ल्ड जीत पाना मुश्किल..’, रिंकू-हर्षित और शिवम के चयन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज
Chasing a target of 168, Rinku walks in at 38-4. Scores unbeaten 108 off 48. Wins the game in the 19th over. 🤯
The One. The Only. RINKU SINGH! 🦁 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 21, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।