Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP T20 League: फिनिशर ही नहीं कमाल के गेंदबाज भी हैं Rinku Singh, पहली गेंद पर ही उखाड़ दिया स्‍टंप

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:48 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 की रविवार को शुरुआत हुई। पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ। मेरठ ने इस मैच को 86 रन से जीता। मुकाबले में रिंकू सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू ने गेंद से योगदान दिया। उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर ही सफलता हासिल की।

    Hero Image
    रिंकू सिंह को मिली 1 सफलता। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 की रविवार को शुरुआत हुई। पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ। मेरठ ने इस मैच को 86 रन से जीता। मुकाबले में रिंकू सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू ने गेंद से योगदान दिया। उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर ही सफलता हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली गेंद पर झटका विकेट

    लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टंप उड़ा दिए। इसके बाद तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरठ मावेरिक्स के कप्‍तान रिंकू सिंह ने आदर्श सिंह को पावरप्ले में क्लीन बोल्ड कर दिया। एशिया कप 2025 से पहले पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर रिंकू सिंह ने सिलेक्‍टर्स का ध्‍यान खींचा है। रिंकू सिंह ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

    शतक से चूके माधव

    टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स ने 225/2 का मजबूत स्कोर बनाया था। अक्षय दुबे ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए और ऋतुराज शर्मा ने 36 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। दोनों ने मेरठ को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद माधव कौशिक ने कहर बरपाया।

    4 नंबर पर उतरे कौशिक ने 31 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 306 के शानदार स्ट्राइक रेट से नाबाद 95 रन बनाए। उनकी आतिशी पारी से मेरठ ने कानपुर को 226 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए।

    कप्‍तान समीर रिजवी ने सबसे ज्‍यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा प्रियांशु गौतम ने 34 और विनीत पवार ने 10 रन की पारी खेली। विजय कुमार, यश गर्ग और कार्तिक त्‍यागी को 2-2 सफलताएं मिलीं। विशाल चौधरी, रिंकू और जीशान अंसारी के खाते में 1-1 विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup-2025 Squad: श्रेयस अय्यर और रियान पराग के कारण रिंकू सिंह का करियर अधर में लटका, टीम में जगह बनाना हुआ मुश्किल

    यह भी पढ़ें- Team India Asia Cup Sqaud: इन 15 खिलाड़ियों के साथ एशिया कप जीतने उतरेगा भारत, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया