Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप या ले लेंगे संन्यास? भारतीय कप्तान ने साफ कर दिए इरादे, जानिए क्या कहा

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:42 PM (IST)

    टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद रोहित के संन्यास की अटकलें भी भारतीय कप्तान ने खत्म कर दीं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप-2025 को लेकर रोहित ने कहा है कि वह इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद साफ कर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे। इसी के साथ रोहित के फैंस के मन में सवाल है कि क्या दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद अब उनकी कप्तानी में ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इस टूर्नामेंट से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें थीं जो उन्होंने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खारिज कर दीं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह वनडे को अलविदा नहीं कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Team India Return: कब लौटेगी टीम इंडिया, क्या टी20 वर्ल्ड कप की तरह होगी विक्ट्री परेड? जानिए पूरी जानकारी एक क्लिक में

    रोहित ने साफ किए इरादे

    अब रोहित के फैंस के मन में सवाल है ये है कि क्या वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ये भी साफ कर दिया। उन्होंने कहा, "इस समय मैं चीजों को उसी तरह से ले रहा हूं जिस तरह से वह मेरे सामने आ रही हैं। ज्यादा दूर की सोचना मेरे लिए अच्छा नहीं होगा। इस समय मेरा फोकस खेलने और सही माइंडसेट बनाए रखने पर है। मैं कोई लाइन नहीं खींचना चाहता कि मैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलूंगा या नहीं। इस तरह की बातों का इस समय कोई मतलब नहीं है।"

    रोहित ने कहा, "हकीकत में मैंने अपने करियर को एक बार में एक कदम उठाने के लिहाज से लिया है। मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैंने पहले भी ऐसा नहीं किया। इस समय मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ ले रहा हूं और अपनी टीम के साथ समय बिताना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम के साथी मेरी मौजूदगी को पसंद करते होंगे।"

    फाइनल में चमका बल्ला

    रोहित का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में चल बैठा। पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का बल्ला शांत था लेकिन जब उनकी जरूरत थी तब उनका बल्ला चल गया। फाइनल में रोहित ने 76 रनों की पारी खेली। ये उनका आईसीसीस टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहला अर्धशतक है। अपनी इस पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

    रोहित की ये कुल चौथी आईसीसी ट्रॉफी है। बतौर कप्तान वह दो जीत चुके हैं और बतौर खिलाड़ी रहते हुए भी वह दो बार आईसीसी ट्ऱॉफी जीते हैं। भारत ने जब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब रोहित उस टीम का हिस्सा थे। साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रोहित थे।

    यह भी पढे़ं- Ravindra Jadeja on Retirement: 'थैंक्स', रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, 4 शब्दों में बताया अपना फैसला