Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मुझे रिटायर हो जाना चाहिए? रोहित शर्मा ने पूछ लिया बड़ा सवाल, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    Rohit Sharma on retirement हाल ही में खबर आई कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से संन्‍यास ले सकते हैं। हालांकि फैंस चाहते हैं कि रोहित और विराट वनडे विश्‍व कप 2027 तक खेलें। इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय कप्‍तान पूछ रहे हैं कि क्या मुझे रिटायर हो जाना चाहिए?

    Hero Image
    रोहित की कप्‍तानी में जीती चैंपियंस ट्रॉफी। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हाल ही में खबर आई कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से संन्‍यास का एलान कर सकते हैं। फैंस चाहते हैं कि रोहित वनडे विश्‍व कप 2027 तक खेलें। इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय कप्‍तान पूछ रहे हैं कि क्या मुझे रिटायर हो जाना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के जश्न का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। एक्‍स पर शेयर इस क्लिप में खिलाड़ी 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड पर जीत के बाद दुबई के ड्रेसिंग रूम और मैदान में जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    हर बार संन्‍यास नहीं ले सकता

    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विजय परेड के एक मजेदार पल के दौरान रोहित शर्मा को पंत से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह चाहते हैं कि वह वनडे से संन्‍यास ले लें।

    रोहित मुस्कुराते हुए कहते हैं कि उनके मन में संन्यास का कोई विचार नहीं है। मजाक में उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, उसी तरह वे वनडे से भी संन्यास नहीं लेंगे। रोहित ने क्लिप में कहा, "क्या? क्या मुझे संन्यास ले लेना चाहिए? मैं हर जीत के बाद संन्यास नहीं ले सकता।"

    जीत का जश्‍न मनाते नजर आए प्‍लेयर 

    इससे पहले वीडियो में रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर गर्मजोशी से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंत ड्रेसिंग रूम में भावुक पलों को कैद करते हैं और फिर अपना कैमरा मैदान की ओर ले जाते हैं, जहां विराट कोहली, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पंत कोई मैच नहीं खेले थे।

    रोहित और कोहली भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के हीरो थे। कोहली ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाया था। वहीं रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 76 रनों की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- वनडे रिटायरमेंट की चर्चा के बीच रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, खास दोस्त के साथ जिम में बहाया पसीना, बजाया वापसी का बिगुल

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings Update: डेवाल्ड ब्रेविस ने 80 स्थानों की लगाई बड़ी छलांग, रोहित शर्मा को बिना मैच खेले ही फायदा