राहुल द्रविड़ छोड़ने वाले थे हेड कोच का पद, रोहित शर्मा ने ऐसे मनाया, फिर T20 WC ट्रॉफी के साथ हुई विदाई
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। टूर्नामेंट में सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्णायक मैच नहीं जीत पाई थी। विश्व कप में हार के बार भारतीय टीम के हेड कोच ने पद छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि रोहित ने उन्हें मना लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने आईसीसी की 2 ट्रॉफी जीतीं। पिछले साथ भारत ने टी20 विश्व कप और इस साल चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा जमाया। टी20 विश्व कप 2024 की जीत का आज 1 साल पूरा हो गया है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया।
पद छोड़ने वाले थे द्रविड़
रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार के बाद अपनी भूमिका से हटने पर विचार किया था। भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। कई लोगों को उम्मीद थी कि जिस तरह एमएस धोनी ने 2011 में टीम को खिताब दिलाया था, उसी तरह रोहित शर्मा भी 2023 में ऐसा ही करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि ट्रैविस हेड के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
रोहित ने बताया कि द्रविड़ शुरू में अपनी भूमिका में बने रहना नहीं चाहते थे। दरअसल, उनका ऑरिजनल कॉन्टैक्ट वनडे विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला था। हालांकि, भारतीय कप्तान ने द्रविड़ को बने रहने के लिए मना लिया और उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया।
एक और मौका देते हैं
रोहित ने जियोहॉटस्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "राहुल भाई 2023 विश्व कप के बाद पद छोड़ना चाहते थे। लेकिन हमने कहा, 'छह महीने में एक और विश्व कप है। हम इतनी दूर आ गए हैं। चलो एक और मौका देते हैं।' वह सहमत हो गए और मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। मुझे यकीन है कि अब भी उन्हें लगता है कि उन्होंने सही फैसला लिया है।" भारत ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता, जिससे द्रविड़ को वह विदाई मिली जिसके वे हकदार थे।
टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। उनके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।