CPL 2025: RCB स्टार ने मचाई तबाही, गेंदबाजों पर नहीं किया रहम; 1 गेंद पर ही ठोक दिए 20 रन
Caribbean Premier League रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने मंगलवार कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में तबाही मचाई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के इस बल्लेबाज ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मात्र 34 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने मंगलवार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 13वें मैच में धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचा दिया।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के इस बल्लेबाज ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मात्र 34 गेंदों पर 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार पारी का सबसे यादगार पल 15वें ओवर में आया, जब शेफर्ड ने ओशेन थॉमस के खिलाफ एक गेंद पर 20 रन बना दिए।
3 सिक्स जड़ दिए
ओवर की तीसरी गेंद पर ओशेन थॉमस ने ओवरस्टेप किया। ऐसे में नो बॉल का 1 रन मिला। इसके बाद उन्होंने एक वाइड गेंद फेंकी, जिससे फ्री हिट का मौका बचा रहा। शेफर्ड ने अगली गेंद पर डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा, लेकिन थॉमस ने फिर से ओवरस्टेप किया था।
एक और गेंद, एक और नो-बॉल एक और छक्का। इस बार थॉमस ने कोई गलती नहीं की, लेकिन शेफर्ड ने उन्हें लगातार तीसरा छक्का जड़ दिया। इस बार उन्होंने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से हवाई फायर किया। थॉमस ने इस ओवर में 33 रन दिए।
Shepherd showing no mercy at the crease! 🔥
Five huge sixes to start the charge! 💪#CPL25 #CricketPlayedLouder
#BiggestPartyInSport #SLKvGAW #iflycaribbean pic.twitter.com/6cEZfHdotd
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2025
202 रन पड़ गए कम
शेफर्ड की आतिशी पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने 11 गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। एकीम ऑगस्टे ने 35 गेंदों पर 73 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा टिम सीफर्ट ने 24 गेंदों पर 37 रन और टिम डेविड ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए।
इस मुकाबले से पहले शेफर्ड का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले 3 मैच की 3 पारियों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन ही है। मौजूदा सीजन में वह 7 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।