'मेरे रोंगटे खड़े हो गए', सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात; खोले दिल के राज
Sachin Tendulkar meets President Droupadi Murmu पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में पहुंचे थे। सचिन ने राष्ट्रपति मुर्मु को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय टेस्ट जर्सी भेंट की। इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी मौजूद थीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। सचिन राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में पहुंचे थे और उन्होंने मुर्मु को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय टेस्ट जर्सी भेंट की। इस स्टार के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी थीं।
विश्व कप हॉकी के बारे में बात की
सचिन ने कहा, माननीय राष्ट्रपति और मैंने भुवनेश्वर में विश्व कप हॉकी के बारे में बात की जिसे मैंने अपने मित्र दिलीप तिर्की के साथ बैठकर देखा था। हमने ओडिशा के खाने के बारे में बात की। जब मैं राष्ट्रपति भवन के गलियारों से गुजर रहा था तो मैंने दीवारों पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र देखे। यह देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तेंदुलकर कई बार पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन आ चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब वह राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में आए थे।
#WATCH | Delhi: Cricket legend Sachin Tendulkar and family meet President of India Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/l1uwiQjdVQ
— ANI (@ANI) February 6, 2025
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले 31वें प्लेयर थे। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद तेंदुलकर ने कहा, "यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं बीसीसीआई का आभारी हूं, मैं उन्हें जितना धन्यवाद दूं, कम है। वे हमेशा सहायक रहे हैं। पुरस्कार विजेताओं की सूची में मेरा नाम पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं।"
Cricket legend Shri Sachin Tendulkar along with his family members called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. Later, in an interactive session under the RB initiative 'Rashtrapati Bhavan Vimarsh Shrinkhala', he shared principles of motivation through anecdotes from… pic.twitter.com/lbXpOKnW2s
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2025
ये भी पढ़ें: 'मेरी भावनाओं के साथ खेला गया, आंखें गीली थीं', Sachin Tendulkar ने अपने फेयरवेल मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा
सचिन तेंदुलकर के करियर पर एक नजर
- सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले थे।
- इस दौरान 329 पारियों में सचिन ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे।
- टेस्ट में सचिन के नाम 68 फिफ्टी और 51 सेंचरी हैं।
- 463 वनडे की 452 पारियों में सचिन ने 18426 रन बनाए थे।
- वनडे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 96 अर्धशतक और 49 शतक ठोके थे।
- 1 टी20 इंटरनेशनल में तेंदुलकर ने 10 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह-मंधाना बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।