IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच हुआ झगड़ा, अकेले भारतीय खिलाड़ी को घेरकर खड़े हो गए थे अंग्रेज- VIDEO
पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच खूब बहस देखने को मिल रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते बेन डकेट और साई सुदर्शन आखिरकार भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इससे पांचवें टेस्ट मैच का रोमांच और बढ़ गया है। भारत ने दूसरी पारी में 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। भारत ने 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल खत्म होने से ठीक पहले साई सुदर्शन 11 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पवेलियन लौटे समय उनके और बेन डकेट के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
द ओवल टेस्ट मैच में यह घटना भारत की दूसरी के 18वें और दिन के खेल के आखिरी सेशन में देखने को मिली। गस एटिंकसन ओवर कर रहे थे। दूसरी गेंद पर साई सुदर्शन को LBW दिया गया। इस पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीआरएस लिया और तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। इसके बाद जब सुदर्शन वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो उसी समय बेन डकेट ने उनसे कुछ कहा।
Some Heated words exchange with Ben Ducket and Sai Sudarshan, c'mon Sai perform and then speak.#INDvsENG #Saisudarshan #BenDuckett pic.twitter.com/OifqJhFxeL
— Pawan Mathur (@ImMathur03) August 1, 2025
खिलाड़ियों के बीच हुई गर्मा गरम बहस
इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा गरम बहस शुरू हो गई। साई सुदर्शन ने पलटकर बेन डकेट को जवाब दिया। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौटे। दूसरे दिन के खेल में दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच काफी कहासुनी देखने को भी मिली। भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर तीखे कमेंट किए। आकाश दीप और बेन डकेट के बीच भी बहस देखने को मिली थी।
यशस्वी जायसावल का अर्धशतक
बात करें दूसरे दिन के खेल की तो भारत के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई। अंग्रेजों ने 23 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल आक्रामक बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरे। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 49 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 51 रन बना लिए थे। केएल राहुल और साई सुदर्शन ने अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। नाइटवाचमैन के रूप में आकाश दीप 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।