अश्विन की तूफानी पारी, वरुण चक्रवर्ती बने फिनिशर; TNPL में देखने को मिला सांसें थमा देने वाला मैच
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रविवार को रोमांचक मैच देखने को मिला। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान अश्विन ने पहले तो 14 गेंदों पर 36 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती ने फिनिश किया मैच। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रविवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर दो विकेट से जीत दिलाने में मदद की। आर अश्विन ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन किया।
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान अश्विन ने पहले तो 14 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की तूफानी पारी खेली, फिर कंजूसी से गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
रोमांचक रहा आखिरी ओवर
मैच का अंतिम ओवर ड्रैगन्स के लिए बेहद रोमांचक रहा। उन्हें जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर एम कार्तिक सरन आउट हो गए। तीसरी गेंद पर डीटी चंद्रशेखर ने 1 रन चुराया। चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने 2 रन लिए। 5वीं बॉल नो थी जिसका वरुण ने पूरा फायदा उठाया और फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर वरुण ने चौका लगातार टीम को जीत दिला दी।
Varun Chakravarthy delivered a humdinger finish for the Dindigul Dragons! @TNCACricket @DindigulDragons @chakaravarthy29 #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/pPXQlWzuJl
— TNPL (@TNPremierLeague) June 22, 2025
ड्रैगन्स ने की तूफानी शुरुआत
ड्रैगन्स ने पावरप्ले ओवरों में 2 विकेट पर 70 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। मिडिल ऑर्डर में कई बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। शिवम सिंह ने 24 गेंदों पर 34 रन बनाए, जबकि आर के जयंत ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए। हनी सैनी ने 28 गेंदों पर 35 रन जोड़े और विमल खुमार ने भी अंतिम ओवर से पहले 24 रन का योगदान दिया।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहली बल्लेबाजी करने उतरी सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। निधीश राजगोपाल ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 47 गेंदों का सहारा लिया। उनके अलावा राजेंद्रन विवेक ने 35 और सनी संधू ने 25 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।