Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुममें दिमाग नहीं है', पाकिस्तानी कप्तान ने मोहम्मद नबी का बीच मैदान पर उड़ाया मजाक, आउट करने के बाद जो किया वो हो गया वायरल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अगा ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी का मजाक उड़ाया और आउट करने के बाद उनपर तंज कसा। उनका ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली अगा ने अफगानिस्तान के सीनियर प्लेयर मोहम्मद नबी के साथ बदतमीजी भी की जिसका वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम इस स्कोर के सामने 15.5 ओवरों में 66 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान अबरार अहमद ने मोहम्मद नबी को आउट किया और इसके बाद सलमान अगा ने जो किया वो हैरान करने वाला है।

    'तुममें दिमाग नहीं है'

    11वां ओवर फेंकने आए अबरार ने चौथी गेंद काफी छोटी फेंकी जो टर्न लेकर ऑफ स्टम्प के काफी बाहर गई। नबी ने फिर ये शॉट खेला। उन्होंने अपना एक पैर ऑफ स्टम्प के बाहर निकाला और कट मारा। गेंद बल्ले के बीचों बीच तो लगी लेकिन उसमें सही ताकत नहीं लग पाई जिसके कारण वह सीधे कवर्स पर खड़े सलमान के हाथों में चली गई। सलमान ने ये कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ने के बाद उन्होंने दोनों हाथ अपने दिमाग पर रखते हुए नबी को इशारे में कहा कि तुममें दिमाग नहीं है जो मेरे हाथ में शॉट खेल दिया। नबी ने 10 गेंदों पर तीन रन ही बनाए।

    ऐसा रहा मैच

    पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका। टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन फखर जमां ने बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 25 रनों की पारी खेली। कप्तान सलमान ने 24 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। कप्तान राशिद खान ने 17 और सेदीकुल्लाह अटल ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नवाज ने पांच विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- हर किसी के लिए नहीं होता वर्कलोड मैनेजमेंट, मुंबई के गेंदबाज ने खोल दी बीसीसीआई की पोल, कहा-कोई हमसे नहीं पूछता

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होंगे अंपायर? ACC ने जारी की ऑफिसियल की पूरी लिस्‍ट