ऑस्ट्रेलिया के 'लड़ाकू' क्रिकेटर ने भारत में आकर ठोका शतक, हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे श्रेयस अय्यर
ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम इस समय भारत के दौरे पर है और लखनऊ में इंडिया-ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने शतक जमाया है। ये वही खिलाड़ी है जिसने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों से लड़ाई की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपने झगडालू रवैये के कारण चर्चा में रहने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने इंडिया-ए के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शतक ठोका है। उनके शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहले दिन मंगलवार का दिन खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 337 रन बना लिए हैं।
सैम ने इस मैच की पहली पारी में 144 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, तीन छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। सैम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित भी किया था।
इस कारण रहे थे चर्चा में
हालांकि, सैम अपनी बैटिंग से ज्यादा अपने लड़ाकू नेचर के कारण चर्चा में रहे। उनकी विराट कोहली से भी लड़ाई हुई थी और वह यशस्वी जायसवाल से भी उलझे थे। भारतीय गेंदबाजों को भी उन्होंने स्लैज किया था। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनके अजीब शॉट्स ने सभी को हैरान कर दिया था। अपनी इस पारी में भी सैम ने कुछ शानदार शॉट मारे। उन्होंने कैम्पबेल केलावे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी की। 214 के कुल स्कोर पर हर्ष दुबे ने उनको बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के खिलाफ सैम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और पहली पारी में 60 रन बनाए थे। मेलबर्न सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने कुछ खास खेल नहीं दिखाया था लेकिन अपनी स्लेजिंग के कारण चर्चा में रहे थे।
वेस्टइंडीज में रहे फेल
इसके बाद वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ गए थे जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खेले थे। इन तीनों मैचों में सैम के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। इस दौरे पर उनका बेस्ट स्कोर 25 रहा था जो उन्होंने सेंट जॉर्ज में बनाया था। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले पांच टेस्ट मैचों में सैम ने कुल 163 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है जो भारत के खिलाफ ही आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।