Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़का भारतीय दिग्‍गज! श्रेयस अय्यर के पक्ष में कही बड़ी बात

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी और 28 को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान पहले ही हो चुका है। श्रेयस अय्यर को इस भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई की सीनियर मेंस टीम की सिलेक्‍शन कमेटी की आलोचना की है।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। इसके लिए हाल ही में सिलेक्‍शन कमेटी ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया। श्रेयस अय्यर को इस टीम में जगह नहीं दी गई। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई की सीनियर मेंस टीम की सिलेक्‍शन कमेटी की आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा कि भारत की एशिया कप टी20I टीम में क्रिकेट संबंधी तर्क का अभाव है और इसमें उन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है जो सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।

    इंस्टाग्राम पर मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में इस "फॉर्मेट मिक्सिंग" के चलन को देखा है। उन्होंने कहा, "जब मैं किसी खिलाड़ी को उसके टेस्ट प्रदर्शन के लिए टी20 टीम में जगह पाते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि इसमें क्रिकेट संबंधी तर्क नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं बनता।"

    गिल पर साधा निशाना

    मांजरेकर ने भले ही किसी प्‍लेयर का नाम नहीं लिया हो पर, साफ नजर आ रहा है कि उनका कमेंट शुभमन गिल पर था। गिल को हाल ही में टी20I का उपकप्‍तान बनाया गया। गिल ने इंग्‍लैंड दौरे पर खेली गई टेस्‍ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और 700 से ज्‍यादा रन बनाए थे। वहीं आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय लिस्‍ट से भी बाहर रखा गया।

    शानदार फॉर्म में हैं अय्यर

    मांजरेकर ने अय्यर के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाहर किए जाने को "चौंकाने वाला" बताया। पंजाब किंग्स के कप्तान ने आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाए और अपनी टीम को 11 सालों में पहली बार फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, निर्णायक मैच में पंजाब को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अय्यर ने 18वें सीजन में खेले 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत और 175.07 की स्‍ट्राइक रेट से 604 रन बनाए।

    मांजरेकर ने कहा, "यह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे पहले घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त योगदान न देने के कारण टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन उसने पूरे जोश के साथ वापसी की। चैंपियंस ट्रॉफी और फिर इंग्लैंड वनडे सीरीज में उसकी बल्लेबाजी कमाल की थी। आईपीएल में भी उन्‍होंने इस फॉर्म को जारी रखा।

    मांजरेकर ने कहा अगर सिलेक्‍टर्स अय्यर को टीम से बाहर करना चाहते थे, तो उन्हें केवल टी20 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को चुनना चाहिए था। ऐसे खिलाड़ी को चुनें जिसने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया हो, न कि ऐसे खिलाड़ी को जिसने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो।"

    यह भी पढ़ें- 25 साल के क्रिकेटर ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL Playing 11, रोहित, रैना और श्रेयस अय्यर को नहीं दी जगह

    यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के दोस्त ने हेड कोच को बताया 'पलटू', अय्यर और जायसवाल की अनदेखी पर मारा ताना, कहा-'सेलेक्शन मीटिंग का करो लाइव टेलीकास्ट'