Asia Cup 2025 में बदले हुए नजर आएंगे संजू सैमसन, शुरू कर दी तैयारी, कुर्बानी देकर दिया इशारा
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन को अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप में बदले हुए अंदाज में देखा जा सकता है। संजू ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। संजू बीते कुछ महीनों से लगातार भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं और एशिया कप में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप-2025 के लिए टीम में चुना गया है। संजू बीते कुछ महीनों से लगातार भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं और शानदार खेल दिखा रहे हैं। एशिया कप में भी उनसे उम्मीद होगी कि वह अपने दमदार खेल से टीम इंडिया को जीत दिलाएं। हालांकि, इस एशिया कप में संजू बदले-बदले नजर आएंगे।
संजू ने अपने इस बदले हुए अंदाज की तैयारी भी कर ली है। इसके लिए उन्होंने कुर्बानी भी दे दी है। संजू पूरी तरह से इस बदलाव के लिए तैयार होना चाहते हैं और इसलिए अपने आप को उसी के हिसाब से ढाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय सीनियर खिलाड़ी ने एशिया कप के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, रिंकू और संजू को नहीं दी जगह
संजू ने दे दिया बलिदान
संजू इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं। इस लीग में संजू ने अपनी फेवरेट पोजिशन की कुर्बानी दे दी है। यानी इस लीग के मैच में वह ओपनिंग करने नहीं उतरे। उनकी टीम के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला विनोप मनोहरन और जोबिन जोबी ने। संजू ने अपने आप को पांच नंबर के लिए स्लोट किया था। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। सेली विश्वनाथन के अर्धशतक ने टीम को जीत दिला दी। टीम ने 11.5 ओवरों में 98 रनों का टारगेट हासिल कर लिया
ओपनर हैं संजू
संजू की बैटिंग पोजिशन में बदलाव एशिया कप की तैयारी दिख रही है। संजू यूं तो भारत के लिए टी20 में ओपनिंग कर रहे थे। उनकी और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई हैं, लेकिन एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है और वह भी ओपनर हैं। गिल को उप-कप्तान बनाया गया है तो ये तय है कि वह प्लेइंग-11 में खेलेंगे। ऐसे में संजू को अपनी पोजिशन कुर्बान करनी पड़ सकती है।
उन्हें भी शायद इस बात का अंदाजा हो गया है कि टी20 टीम में अब उन्हें नंबर-5 या 6 पर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हैं। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। ऐसे में संजू को इसके बाद भी बैटिंग का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।