Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson ने शतक के बाद ठोकीं 2 फिफ्टी, एशिया कप से पहले बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    एशिया कप 2025 से पहले ही संजू सैमसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल केरल क्रिकेट लीग में संजू का बल्‍ला आग उगल रहा है। वह लगातार एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए 3 प्‍लेयर्स के बीच जंग है।

    Hero Image
    संजू सैमसन मचा रहे तबाही। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पहले ही संजू सैमसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल केरल क्रिकेट लीग में संजू का बल्‍ला आग उगल रहा है। वह लगातार एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए 3 प्‍लेयर्स के बीच जंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपकप्‍तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा या फिर संजू सैमसन पारी का आगाज कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि हेड कोच गंभीर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को तरजीह दे सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ता। अब संजू ने केरल क्रिकेट में लीग में खुद को साबित कर गंभीर और सूर्या को विचार बदलने पर मजबूर किया है।

    संजू इस लीग में अब तक तूफानी अंदाज में 1 शतक के साथ ही 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। लीग के 15वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कोच्चि ब्लू टाइगर्स को संजू सैमसन और विनूप मनोहरन ने तेज शुरुआत दिलाई। संजू ने 167.57 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 37 गेंदों पर 62 रन कूट दिए। इस दौरान संजू ने 4 चौके और 5 सिक्‍स लगाए। संजू के इस अर्धशतक की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

    केरल क्रिकेट लीग में संजू तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। Alleppey Ripples के खिलाफ उन्‍होंने 13 रन बनाए थे। Aries Kollam Sailors के खिलाफ मुकबले में संजू ने शतक ठोक दिया था। उन्‍होंने 51 गेंदों का सामना किया था और 121 रन जड़ दिए थे। इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 14 चौकों के साथ ही 7 छक्‍के लगाए थे। Thrissur Titans के खिलाफ केरल का यह बल्‍लेबाज शतक से चूक गया था। उन्‍होंने 46 गेंदों पर 89 रन कूट दिए थे। इस पारी में संजू ने 9 सिक्‍स और 4 चौके लगाए थे।

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson Hundred: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का KCL में आया तूफान, 16 गेंद पर जड़ी फिफ्टी; 42 बॉल पर जड़ा शतक

    यह भी पढ़ें- 1 बॉल पर 13 रन, Sanju Samson ने एशिया कप से पहले किया अनोखा कारनामा, Video हुआ सुपरहिट