Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 महीने में 33 किलो! 55 की उम्र में भारतीय क्रिकेटर के पिता के ट्रांसफॉर्मेशन ने मचाया तहलका, अपने बेटे को भी दे दी मात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:19 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने हाल ही में अपना वजन 17 किलो घटाया था। अब उनके पिता और पूर्व क्रिकेटर नौशाद खान ने बेटे को मात दी है। नौशान खान ने सरफराज से दोगुना वजन कम करके दिखाया है। सरफराज ने पिता के इस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। 55 साल के नौशाद ने 5 महीनों में 33 किलो वजन कम किया है।

    Hero Image
    नौशाद खान की तस्‍वीरों ने मचाया तहलका। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने हाल ही में अपना वजन 17 किलो घटाया था। अब उनके पिता और पूर्व क्रिकेटर नौशाद खान ने बेटे को मात दी है। नौशान खान ने सरफराज से दोगुना वजन कम करके दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज ने पिता के इस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 55 साल के नौशाद ने 5 महीनों में 33 किलो वजन कम किया है। ऐसे में वह युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

    इंस्‍टाग्राम पर शेयर की क्लिप

    सरफराज और उनके भाई मुशीर ने सोशल मीडिया पर क्लिप शेयर की है। इसमें पहले और बाद की तुलना दिखाई गई है। नौशाद ने स्वीकार किया कि यह कोई आसान प्रक्रिया नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि प्रेरणा सरल थी। फिटनेस हासिल करना, फिर से जवान महसूस करना और अपने पोते-पोतियों के साथ खेल पाना।

    पिता को चिढ़ाते थे मुशीर

    उन्होंने याद किया कि कैसे मुशीर अक्सर ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें चिढ़ाते थे। नौशाद ने मुस्कुराते हुए बताया, "जब मैं उन्हें ट्रेनिंग देने और उनकी फिटनेस पर फोकस करने की पहल करता था, तो वह मेरे पेट पर चिकोटी काटते और पूछते थे, 'इसमें क्या है?'"। नौशाद ने टीओआई को बताया, "हमारा पूरा परिवार वजन कम करने के मिशन पर केंद्रित है। सरफराज ने भी छह हफ्तों में नौ किलो वजन कम किया है, जो आसान नहीं है। वह और भी वजन कम करने के लिए बेताब हैं।"

    सरफराज की नजर वापसी पर

    लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अधिक वजन के लिए लंबे समय से आलोचना झेल रहे सरफराज ने भी अपना वजन काफी कम कर लिया है। उन्‍होंने एक महीने में करीब 10 किलोग्राम वजन कम कर लिया है। यह सब जिम सेशन, लंबी सैर और जॉगिंग, तैराकी, उबला हुआ चिकन, अंडे, सॉटेड सब्जियां और हरी चाय से हुआ। सरफराज के पिता नौशाद ने कहा, "मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। मुझे खुशी है कि मैं 55 साल की उम्र में यह कर पाया।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले गरजा Sarfaraz Khan का बल्‍ला, ठोकी तूफानी सेंचुरी; सिलेक्‍टर्स की बढ़ा दी टेंशन

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: शेड्यूल, स्‍क्‍वॉड से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक; एक क्लिक में पाएं सारी जानकारी