शाहीन अफरीदी और कप्तान सलमान आघा के बीच विवाद? पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की करतूतों को ऐसे छुपा रहा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने खिलाड़ियों के बीच विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कप्तान सलमान आघा के बीच तकरार चल रही है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और हेड कोच माइक हेसन ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। पाकिस्तान टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उसने पहला टी20 मैच 14 रन से जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने खिलाड़ियों के बीच विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कप्तान सलमान अली आघा के बीच दरार की खबरों ने जोर पकड़ रखा है।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और हेड कोच माइक हेसन ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। बोर्ड ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन लोगों के खिलाफ कानूनी एक्शन की मंशा जताई, जिन्होंने इस तरह के दावे किए हैं।
क्या था मामला
बता दें कि एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसमें बताया गया कि हेड कोच हेसन और कप्तान सलमान ने शाहीन अफरीदी के बर्ताव पर निराशा जाहिर की और मामला पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक्वी के सामने रखा। बोर्ड ने इस मामले को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें- WI vs PAK 1st T20I: सैम अयूब के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने घर में घुसकर पीटा; टी20I में फिर हुई शर्मसार
पीसीबी ने दी सफाई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शाहीन अफरीदी, टीम के कप्तान सलमान अली आघा और कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य से जुड़ी एक कथित घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे निराधार, मनगढ़ंत और मानहानिकारक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करता है।'
'पीसीबी ने पुष्टि की है कि ट्रेनिंग या अभ्यास सत्र के दौरान किसी भी समय इस तरह की घटना नहीं हुई। ये दुर्भावनापूर्ण अफवाहें पूरी तरह से काल्पनिक हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें राष्ट्रीय टीम के भीतर मतभेद पैदा करने के स्पष्ट दुर्भावनापूर्ण इरादे से जानबूझकर गढ़ा गया है।'
कानूनी कार्यवाही करेगा पीसीबी
पीसीबी ने अज्ञात व्यक्तियों पर टीम की एकता को बाधित करने व इसमें शामिल लोगों की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए सुनियोजित और निंदनीय प्रयास करने का आरोप लगाया। इसमें आगे कहा गया कि बोर्ड अपराधियों के खिलाफ 'मानहानि और साइबर अपराध के आरोपों सहित कठोर कानूनी कार्यवाही' शुरू करेगा।
शाहीन अफरीदी की हुई आलोचना
वायरल पोस्ट के कारण शाहीन अफरीदी की एक धड़े ने जमकर आलोचना की। कई यूजर्स का मानना है कि पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर अशांति की स्थिति बन गई है। पाकिस्तान की टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है।
सलमान आघा के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कैरेबियाई टीम को 14 रन से मात दी। लौडरहिल में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बना सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।