Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने किया बड़ा कारनामा, जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया पीछे

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हैं। पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को 39 रन से मात दी। मुकाबले में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्‍होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

    Hero Image
    शाहीन अफरीदी ने चटकाए 2 विकेट। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हैं। पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को 39 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्‍होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।

    बुमराह के नाम 313 विकेेट 

    अफरीदी ने 225 टी20 मैचों की 224 पारियों में 314 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने 245 मैचों में 313 विकेट झटके हैं। पाकिस्तानी इंटरनेशनल खिलाड़ियों की सूची में वह में नौवें स्थान पर हैं। शाहीन 30 अगस्त को यूएई के खिलाफ अगले मैच में हसन अली को पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर पहुंच सकते हैं। हसन को पछाड़ने के लिए अफरीदी को दो विकेट की जरूरत है। हसन ने 220 टी20 मुकाबलों में 315 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

    शानदार आगाज किया 

    त्रिकोणीय सीरीज की बात करें तो पाकिस्‍तान ने इसकी धमाकेदार शुरुआत की और अफगानिस्‍तान को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम ने कप्‍तान सलमान अली आगा के अर्धशतक के चलते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए।

    जवाब में अफगानिस्‍तान टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। कप्‍तान राशिद खान ने 16 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38 रन बनाए। पाकिस्‍तान की ओर से हारिस रऊफ ने 4 शिकार किए। वहीं शाहीन, मोहम्‍मद नवाज और सूफियान मुकीम के खाते में 2-2 विकेट आए।

    ट्राई सीरीज में पाकिस्‍तान का शेड्यूल

    • पाकिस्‍तान बनाम अफगानिस्‍तान: 29 अगस्‍त
    • यूएई बनाम पाकिस्‍तान: 30 अगस्‍त
    • पाकिस्‍तान बनाम अफगानिस्‍तान: 2 सितंबर
    • पाकिस्‍तान बनाम यूएई: 4 सितंबर

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: अफगानिस्तान की टीम का एलान, राशिद खान करेंगे कप्तानी; स्क्वॉड में आगे हो सकते हैं बदलाव

    यह भी पढ़ें- PAK vs AFG 1st T20I Tri Series Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान-अफगानिस्तान का टी20I मैच