Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaheen Afridi ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, वसीम अकरम के क्लब में मारी एंट्री; लिस्ट में नहीं एक भी भारतीय गेंदबाज

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    शाहीन शाह अफरीदी ने त्रिनिदाद के तरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में चार विकेट लेकर पाकिस्तान को पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराने में मदद की। साथ ही इस दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज किया करते हुए वसीम अकरम के क्लब में एंट्री मार ली है।

    Hero Image
    शाहीन अफरीदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाए। इन पांच विकेटों की मदद से शाहीन अफरीदी ने दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के क्लब में जगह बनाई। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीन अफरीदी वेस्टइंडीज में एक वनडे पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले मेहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम के साथ शामिल हो गए हैं। 24 वर्षीय अफरीदी ने 8 अगस्त को तारूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

    बने सातवें गेंदबाज

    शाहीन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ सातवें और दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने। अकरम ने 1993 में किंग्सटाउन में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसे आज भी कैरेबियाई परिस्थितियों में स्विंग गेंदबाजी के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक माना जाता है।

    वेस्टइंडीज में वनडे मैचों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े-

    • मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) - 29 रन देकर 5 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, बैसेटेरे, 2008
    • मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 48 रन देकर 5 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2021
    • वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 18 रन देकर 4 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटाउन, 1993
    • नाथन ब्रेकन (ऑस्ट्रेलिया) - 19 रन देकर 4 विकेट बनाम श्रीलंका, सेंट जॉर्ज, 2007
    • नाथन ब्रेकन (ऑस्ट्रेलिया) - 31 रन देकर 4 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटाउन, 2008
    • शोरफुल इस्लाम (बांग्लादेश) – 34 रन देकर 4 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2022
    • उमर भट्टी (कनाडा) - 45 रन देकर 4 विकेट बनाम बरमूडा, सेंट जॉन्स, 2007
    • शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान) - 51 रन देकर 4 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, तारूबा, 2025

    ब्रेकन ने दो बार किया कमाल

    ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क कैरेबियाई धरती पर वनडे में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। भारत के एक भी बाएं हाथ के गेंदबाज का नाम नहीं शामिल है। नाथन ब्रेकन ने दो बार चार विकेट लेने का कमाल किया है।

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK: शाहीन शाह अफरीदी ने 'चौका' मार बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखते रह गए दुनिया वाले